टोक्यो। Tokyo Olympics: तमाम दावो-आशंकाओं को ताक पर रखते हुए भारतीय महिला Hockey टीम ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने वर्ल्ड नंबर 2 ऑस्ट्रेलिया के 1-0 से हराकर महिला हॉकी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह पहला मौका है जबकि भारतीय टीम ओलंपिक हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंची है। इस जीत का महत्व कितना रहा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जीत के बाद भारतीय महिला टीम करीब 10 मिनट तक स्टेडियम में ही जश्न मनाती रही। भारत की तरफ से पहला गोल दूसरे हॉफ में किया गया था। इस जीत में भारत की गोलकीपर सविता पूनिया की अहम भूमिका रही, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 7 पेनल्टी कॉर्नर असफल कर, भारत की जीत की राह प्रशस्त की।
6️⃣0️⃣ minute, ye 6️⃣0️⃣ minute hum hamesha yaad rakhenge. 🇮🇳
The Indian Women’s Hockey team are through to the semis. 💙#AUSvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/qjh4ebNUbC
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2021
भारतीय खिलाड़ियों ने पहले हॉफ में ऑस्ट्रेलिया पर पूरा दबाव बनाए रखा और उन्हें खुलकर खेलने नहीं दिया। बॉल पजेशन भी अधिकांश समय भारत के पास ही रहा। हालांकि इस दौरान शर्मिला चोटिल हो गईं और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। पहले हॉफ में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं।
#Hockey
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Q1⃣ के बाद
🇮🇳0-0🇦🇺#indvaus #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #Cheer4India #WeAreTeamIndia #Olympics pic.twitter.com/KX8HDLlISS— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 2, 2021
दूसरे हॉफ की शुरूआत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने जबर्दस्त हमले शुरू किए लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले लेकिन टीम गोल नहीं कर पाई। यहीं पर भारत ने काउंटर अटैक किया और पेनल्टी कॉर्नर हांसिल किया। इसके बाद जो हुआ, वो अपने आप में इतिहास है। भारत की ड्रैग फ्लिकर गुरजंट कौर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोलकर भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त दिला दी। इसी स्कोर पर दूसरा हॉफ खत्म हुआ।
The Women in Blue are leading at the Half-Time break thanks to the fantastic strike from Gurjit Kaur. 💪#AUSvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/f9m2xYp7cq
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2021
तीसरे हॉफ में भी भारतीय महिलाओं ने ऑस्टेलिया को बराबरी पर नहीं आने दिया। हालांकि इस हॉफ के शुरूआती मिनटों में ही ऑस्टेलिया को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत की मजबूत डिफेंस ने उन्हें असफल कर दिया। इसके बाद भी इस हॉफ में बॉल पजेशन भारत के पास ही ज्यादा रहा। हालांकि ऑस्टेलिया ने हमले ज्यादा किए लेकिन गोल नहीं कर पाई।
End of Q3: 🇦🇺 0:1 🇮🇳
Last 1⃣5⃣ minutes. Let’s push for another goal. 💪#AUSvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/7wMPQfOe1L
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2021
भारतीय महिला हॉकी टीम अभी तक टीम एक बार भी ओलंपिक के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची। टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मास्को ओलंपिक में किया था, जब वह 6 टीमों के बीच राउंड रॉबिन लीग में चौथे स्थान पर रही थी।
– – – – – – – – – – – – – – –
Tokyo Olympics: सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भी दुती चंद बाहर
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भारत की शुरूआत खराब रही है। भारत की धाविका दुती चंद सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बावजूद भी महिला 200 मीटर इवेंट से बाहर हो गई हैं।
#Athletics #DuteeChand ने सीजन के सर्वश्रेष्ठ समय 23.85 के साथ 200 मीटर की दौड़ पूरी की और हीट में सातवें स्थान पर रही।#TeamIndia #Cheers4India #Olympics #IndiaAtOlympics #OlympicGames pic.twitter.com/xgcDg3Sx8D
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 2, 2021
दुती चंद ने 23.85 सेकंड में 200 मीटर की रेस पूरी की और अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला। लेकिन दुती इस समय के साथ हीट 4 में 7वें स्थान पर रहीं। इसी के साथ वो सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ से भी बाहर हो गई हैं। इससे पहले भी दुती किसी भी इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना पाई थीं। अब भारत को एथलेटिक्स में कमलप्रीत कौर से डिस्कस थ्रो में पदक की उम्मीद है। जिसका फाइनल इवेंट आज ही होने वाला है।
Tokyo Olympics: #Badminton.. सिंधू ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता
– Tokyo Olympics के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों को कई महत्वपूर्ण इवेंट्स में भाग लेना है। हालिया प्रदर्शन् के हिसाब से भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद आज डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर हैं। कमलप्रीत आज शाम अपने फाइनल इवेंट में हिस्सा लेंगी। वहीं निशानेबाजी में एश्वर्य प्रताप सिंह और संजीव राजपूत भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। घुड़सवारी में फवाद मिर्जा भी अपना इवेंट खेलेंगे। जबकि पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शामिल होगी।
It’s going to be an exciting day for #TeamIndia tomorrow, 2 Aug
Check out 🤔 when 🕙 and who 👥 they are playing against in #Tokyo2020 and don’t forget to #Cheer4India@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @WeAreTeamIndia @PIB_India @ddsportschannel @YASMinistry @mygovindia pic.twitter.com/72V6YhYY4Y
— SAIMedia (@Media_SAI) August 1, 2021
Tokyo Olympics: 11वें दिन का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल
निशानेबाजी:
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष, क्वालिफिकेशन राउंड: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत: सुबह आठ बजे
हॉकी:
महिला क्वार्टरफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सुबह 8:30 बजे
घुड़सवारी:
इवेन्टिंग जंपिंग क्वालीफ़ायर: फवाद मिर्जा: दोपहर 1:30 बजे
एथलेटिक्स:
महिला डिस्कस थ्रो फाइनल: कमलप्रीत कौर: शाम 4:30 बजे