टोक्यो। टोक्यो। भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में महिला सिंगल्स बैडमिंटन का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में सिंधू ने चीन की बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 को से हराकर भारत को दूसरा पदक दिलाया। इस पदक के साथ ही सिंधू ओलंपिक इतिहास में दो पदक जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले रेसलर सुशील कुमार ने यह कारनामा किया था।
आखिरकार @Pvsindhu1 ने कर दिखाया, ब्राउंस मैडल भारत के नाम।
ताजा स्कोर: 🇮🇳20-15🇨🇳#Tokyo2020 #Cheer4Indiia #TeamIndia #OlympicGames pic.twitter.com/p3d2QKg1hp— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 1, 2021
पहले गेम का पहला अंक सिंधू ने हांसिल किया। मैच की शुरूआत के साथ ही सिंधू ने चीन की बिंग जियाओ को पूरे कोर्ट में खिलाना शुरू किया। इसका लाभ भी सिंधू को मिला और उसने जियाओ पर 4-0 की शुरूआती बढ़त बना ली। इसके बाद जियाओ ने लगातार अंक हांसिल कर स्कोर को 5-5 की बराबरी पर ला दिया। मिड गेम ब्रेक तक सिंधू को 11-8 की बढ़त मिल चुकी थी। सिंधू ने जियाओ को नेट पर भी हावी नहीं होने दिया और कई अंक हांसिल किए। हालांकि इस मैच में भी सिंधू की स्मैश नहीं खेलने की कमी दिखाई दी।
#Badminton #PVSindhu का बेहतरीन लाइन जजमेंट और शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है….
ताजा स्कोर: 🇮🇳18-12🇨🇳#Tokyo2020 #Cheer4Indiia #TeamIndia #OlympicGames pic.twitter.com/EkT6MsRJem
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 1, 2021
ब्रेक के बाद सिंधू ने लगातार 3 अंक लेकर अपनी बढ़त को 14-8 तक पहुंचाया। हालाकि जियाओ ने इसके बाद सिंधू की सर्विस पर एक अंक लिया लेकिन सिंधू ने जियाओ को पूरे कोर्ट में दौड़ाए रखा और अपनी बढ़त को 16-9 तक पहुंचा दिया। यहां पर जियाओ ने एक बार फिर मैच में वापसी की कोशिश की और सिंधू को नेट पर खिलाकर दो अंक बटोरे। लेकिन अंततः यह सेट सिंधू ने 21-13 से यह सेट अपने नाम किया।
Tokyo Olympics: इस एक तैराक ने ही जीत लिए टोक्यो में 4 गोल्ड सहित 7 पदक
दूसरे गेम में भी पहला अंक सिंधू ने अपने नाम किया और जियाओ पर लगातार दबाव बनाए रखा। सिंधू ने जियाओ पर 5-2 की शुरूआती बढ़त बनाई। लेकिन इसके बाद नेट पर सिंधू की गलती का फायदा उठाकर जियाओ ने स्कोर बराबर करने की कोशिश की। लेकिन सिंधू ने शानदार बाडीलाइन स्मैश से बढ़त को 6-4 से बरकरार रखा और फिर बढ़ाकर 8-6 कर दिया। मिड गेम ब्रेक तक सिंधू दूसरे हॉफ में भी 11-8 से बढ़त बना ली थी।
Tokyo Olympics: पनीर की सब्जी और आलू के पराठों ने पहुंचाया कमलप्रीत को फाइनल में
ब्रेक के बाद जियाओ ने लगातार तीन अंक बटोरकर मैच को 11-11 के स्कोर पर ला खड़ा किया। जियाओ ने सिंधू के अधिकांश स्मैश पर उन्हें अंक नहीं लेने दिए। लेकिन इसके बाद सिंधू ने फिर वापसी की और क्रॉस कोर्ट शॉट्स पर लगातार 3 अंक हांसिल किए और मैच में फिर 14-11 की बढ़त बना ली।