टोक्यो। Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक की पुरूष हॉकी के एक अहम मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना को 3-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ 41 साल के अंतराल के बाद हॉकी में भारत के पदक जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
#Hockey
शानदार खेल 👏👏👏
भारत vs अर्जेंटीना
Full-Time
भारत ने अर्जेंटीना को 🇮🇳3 -1🇦🇷 से हराकर मैच किया अपने नाम #TeamIndia #Olympics #IndiaAtTokyo2020 #hockeyindia pic.twitter.com/WsFITCmtZV— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 29, 2021
मैच की शुरूआत के साथ ही पहले हॉफ में भारत ने बेहद आक्रामक तरीके से अर्जेंटीना पर हमले शुरू किए। भारत को कुछ मौके भी मिले लेकिन खिलाड़ी गोल करने में सफल नहीं हो सके। कुलमिलाकर पहले क्वार्टर में मैच में भारत का दबदबा साफ दिखाई दिया। मैच के तीसरे ही मिनट में दिलप्रीत को गोल करने का अच्छा मौका मिला लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया।
3′ Dilpreet almost opens India’s account but Argentina’s Goalkeeper manages to save his shot.
🇮🇳 0:0 🇦🇷#INDvARG #IndiaKaGame #HaiTayyar #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 29, 2021
दूसरे हॉफ में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद तेजतर्रार हॉकी खेली। हरमनप्रीत सिंह को 24वें मिनट में और 27वें मिनट में सिमरनजीत सिंह को गोल करने का बेहद नजदीकी मौका मिला लेकिन इसे भुना नहीं पाए। दोनों ही टीमों की तरफ से गोल करने की कोशिश होती रही। लेकिन गोल करने में किसी को भी सफलता नहीं मिला। दूसरे हॉफ की समाप्ति पर भी दोनों टीमें 0-0 पर ही अटकी थीं।
43′ India request a Video Referral and a Penalty Corner is awarded to India.
And it’s a GOALLLLL! First Olympic goal for Varun Kumar. 👏
🇮🇳 1:0 🇦🇷#INDvARG #IndiaKaGame #HaiTayyar #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/9GRuU4INB9
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 29, 2021
मैच के तीसरे हॉफ में भी दोनों टीमें गोल की जद्दोजहद में लगी रहीं। 43वें मिनट में भारत को मौका मिला। वीडिया रैफरल की मदद से भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया और वरूण कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। तीसरे हॉफ की समाप्ति तक स्कोर भारत के पक्ष में 1-0 ही रहा।
चौथे हॉफ की शुरूआत में ही अर्जेंटीना को गोल करने का मौका मिला और माइको कैसीला ने कोई गलती नहीं की। पेनल्टी कॉर्नर पर इस गोल की मदद से अर्जेंटीना ने स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच के 56वें मिनट में भारत के सुरेंद्र कुमार और अर्जेंटीना के थॉमस को ग्रीन कार्ड दिखाया गया। जिसके बाद दोनों टीमें 10-10 खिलाड़ियों से ही खेलती नजर आईं। मैच के आखिरी मिनटों में भारत ने ताबड़तोड़ 2 गोल और ठोकर भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया।
– वहीं 7वें दिन भी भारत की नजरें मैरी कॉम और पीवी सिंधू जैसी खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। वहीं भारतीय पुरूष हॉकी टीम भी अर्जेंटीना के खिलाफ अपना अहम मुकाबला खेलने जा रही है।
𝐇𝐄𝐑𝐄 𝐖𝐄 𝐆𝐎 😍
Our 2 Baazigars – London #Olympics 🥉 medalist @MangteC & 1st 🇮🇳 boxer to qualify for @Olympics in 91+ kg category #SatishKumar will be in the ring tomorrow to book their QF spots at @Tokyo2020 🥊#RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/fdPRlOhKqi
— Boxing Federation (@BFI_official) July 28, 2021
मैरीकॉम आज अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी। अगर मैरी इसमें जीत जाती हैं तो सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए कम से कम एक पदक और पक्का करेंगी। वहीं हॉकी में आज भारत को अर्जेंटीना के खिलाफ खेलना है, आज की जीत भारत को क्वार्टर फाइनल में का टिकट दिला देगी। भारत अभी तक खेले गए अपने 3 ग्रुप स्टेज मैचों में से दो जीत चुका है, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पुरूष तीरंदाजी में अतानु दास ग्राउंड पर उतरेंगे। कल दीपिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में आज अतानु पर भी भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा।
Tokyo Olympics: Simone Biles की कमी अमेरिका को भारी पड़ी, आरओसी ने जीता गोल्ड
Tokyo Olympics: सातवें दिन का शिड्यूल
गोल्फ:
पुरुष राउंड 1: अनिर्बन लाहिड़ी और उदयन माने: सुबह 4 बजे
रोइंग:
पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल बी: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह: सुबह 5:20 बजे
निशानेबाजी:
25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और राही सरनोबत: सुबह 5:30 बजे
हॉकी:
भारतीय पुरुष टीम बनाम अर्जेंटीना: सुबह 6 बजे
बैडमिंटन:
महिला एकल: अंतिम 16: पीवी सिंधु बनाम मिया ब्लिचफेल्ट: सुबह 6:15 बजे
तीरंदाजी:
पुरुष एलिमिनेशन: अंतिम 32: अतानु दास: सुबह 7:31 बजे
नौकायन:
लेजर पुरुष रेस: विष्णु सरवणन: सुबह 8:35 बजे
49er पुरुष रेड: गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर: सुबह 8:35 बजे
लेजर रेडियल महिला रेस: नेत्रा कुमानन: सुबह 8:45 बजे
मुक्केबाजी:
पुरुष सुपर हैवीवेट (91 किग्रा): अंतिम 16: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन: सुबह 8:48 बजे
महिला फ्लायवेट (48-51 किग्रा): अंतिम 16: मैरीकॉम: दोपहर 3:36 बजे
तैराकी:
पुरुष 100 मीटर बटरफ्लाई हीट 2: साजन प्रकाश: शाम 4:16 बजे