नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी बुधवार को ही जाएगा। सूत्रों के मुताबिक क्रुणाल पंड्या और उनके संपर्क में आए 8 खिलाड़ी मैच नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि कप्तान शिखर धवन भी क्रुणाल के संपर्क में आ गए थे। ऐसे में कहा जा रहा था कि वे इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन वे पूरी तरफ फिट हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है तो वे इस तरह टीम की कप्तानी करने के लिए आगे आएंगे और देश के लिए मुकाबला खेलेंगे। वहीं, टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।
Tokyo Olympics: #Boxing… शानदार जीत के साथ पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में
आठ खिलाड़ी आइसोलेट, प्लेइंग इलेवन चुनने में मुश्किल
IND vs SL T20 Series के दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। इससे पहले मंगलवार को खेले जाने वाले मैच को भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। बुधवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया बड़े बदलाव के साथ उतरेगी क्योंकि खबरों की माने तो 8 खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया है। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ को माथापच्ची करनी होगी। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में टीम में बदलाव पक्का है।
Tokyo Olympics: #Archery.. लगातार दो मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में दीपिका कुमारी
अभी इन खिलाड़ियों की नहीं आई रिपोर्ट
IND vs SL T20 Series के लिए श्रीलंका दौरे पर 20 सदस्यों की टीम गई जिसमें 8 खिलाड़ी आइसोलोशन में है।आइसोलेशन में गए भारतीय खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम के नाम आ रहे हैं। श्रीलंका के क्रिकेटरों की भी कोरोना टेस्टिंग हुई है। उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।
Tokyo Olympics: #Archery.. तरूणदीप के बाद प्रवीण जाधव भी प्री क्वार्टर फाइनल में हारे
प्लेइंग इलेवन के चयन के लिए ये खिलाड़ी उपलब्ध
IND vs SL T20 Series के दूसरे मैच के लिए शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, मनीष पांडे, नीतीश राणा, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, चेतन साकरिया, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इनके अलावा नेट बॉलर्स के रूप में इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह टीम के साथ हैं। जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल हो सकता है।