टोक्यो। Tokyo Olympics : प्रवीण जाधव अमेरिका के ब्रैडी एलीसन से 6-0 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। व्यक्तिगत स्पर्धा का अपना पहला मैच जीतकर प्रवीण ने पदक की उम्मीद जताई थी। लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रवीण रंग में दिखाई नहीं दिए और उनके निशाने लगातार चूकते रहे। इसी का नतीजा रहा कि एलीसन ने आसानी से प्रवीण को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
इससे पहले, भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव ने रूस ओलंपिक समिति के Bazarzhapov Galsan को 6-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारतीय तीरंदाज #PravinJadhav ने एलिमिनेशन राउंड में अपने विपक्षी को 6-0 से आसान मात दी। #pravinjadhav अगले राउंड में पहुंच गए हैं।#TeamIndia #Olympics #Cheers4India pic.twitter.com/viPEbcBuxG
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 28, 2021
शुरु से ही भारी रहे प्रवीण
Tokyo Olympics के इस मैच में भारतीय तीरंदाज प्रवीण शुरू से ही इस मुकाबले में फॉर्म में दिखाई दिए और उनका निशाना अचूक रहा। पहले सेट में उन्होंने 10, 9, 10 स्कोर हासिल किए, उनका कुल स्कोर 29 का रहा। उन्होंने दूसरे सेट में 9, 9, 10 स्कोर बनाए. कुल स्कोर 28 रहा। इसके बाद तीसरे सेट में जाधव ने 9, 9,10 स्कोर बनाए। इस सेट में उनका कुल स्कोर 28 का रहा। वह हर सेट में Bazarzhapov Galsan पर भारी पड़े। Bazarzhapov ने पहले सेट में 9, 9, 9 स्कोर बनाया, उनका कुल स्कोर 27 रहा। दूसरे सेट में वह वापसी करते दिखे लेकिन जाधव को पार नहीं कर पाए। उन्होंने 10, 10, 7 का स्कोर हासिल किया, कुल स्कोर इस बार भी 27 रहा। तीसरा सेट उनके लिए खराब रहा। Bazarzhapov इस सेट में 8, 7 और 9 का स्कोर ही कर पाए। उनका कुल स्कोर सिर्फ 24 रहा। एक सेट जीतने पर 2 प्वाइंट मिलते हैं। जाधव ने तीन सेट जीते और उन्हें 6 प्वाइंट मिले और 6-0 से ये मुकाबला उन्होंने अपने नाम किया.
रोइंग में छठे स्थान पर रही भारतीय जोड़ी
रोइंग के लाइटवेट मेंस डबल्स स्कल्स में भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी सेमीफाइनल में छठे और आखिरी स्थान पर रही। भारतीय रोअर्स ने 6 मिनट, 24.41 सेकंड का समय निकाला। वे पहले स्थान पर रही आयरलैंड की जोड़ी से 19.08 सेकंड पीछे रहे।
Tokyo Olympics: #Boxing… हारने लगा तो मुक्केबाज ने काटा कान
शूटऑफ में हारे तरुणदीप राय
भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय मेंस सिंगल्स में मेडल की होड़ से बाहर हो गए। उन्हें राउंड ऑफ 16 एलिमिनेशन के मुकाबले में इजराइल के इटे शैनी ने शूट ऑफ में हराया। तीन सेटों के बाद दोनों तीरंदाज 5-5 अंक की बराबरी पर थे। शूट ऑफ में राय ने 9 और शैनी ने 10 पॉइंट स्कोर किया। रॉय ने इससे पहले राउंड ऑफ 32 एलिमिनेशन के मुकाबले में यूक्रेन के ओलेक्सिल हनबिन को 6-4 से हराया था।
Tokyo Olympics: #Badminton.. पीवी सिंधु तीसरे दौर में, हांगकांग की चेयुंग को दी शिकस्त
#Hockey.. ब्रिटेन ने भारत को 4-1 से हराया
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को ओलंपिक इवेंट्स की शुरूआत हॉकी से हुई। जिसमें ब्रिटेन ने भारत को 4-1 से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम की टोक्यो ओलंपिक से विदाई भी तय हो गई है। ब्रिटेन की ओर हन्नाह मार्टिन ने दो और लिली ओस्ली व ग्रेस बाल्सडन ने 1-1 गोल किया। भारत की ओर से शर्मिला देवी ने इकलौता गोल किया। इससे पहले भारतीय महिला टीम नीदरलैंड के खिलाफ 1-5 से और जर्मनी से 0-2 से हार गई थी। भारत को अभी आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।
आज भारत के अन्य इवेंट
बैडमिंटन
बी. साई प्रणीत, पुरुष सिंगल्स ग्रुप स्टेज का मैच खेलेंगे, दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से
तीरंदाजी (इंडिविजुअल राउंड)
दोपहर 12:30 बजे से प्रवीण जाधव, पुरुष राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगे
दोपहर 2:14 बजे से दीपिका कुमारी, राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगे
सेलिंग
सुबह 8:35 बजे से केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर का मुकाबला