टोक्यो। Tokyo Olympics में भारतीय पुरूष Hockey टीम ने मंगलवार को स्पेन को हराकर ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारत को वर्ल्ड नंबर 2 ऑस्टेलिया से हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन न्यूजीलैंड और स्पेन को मात भी दी है। लिहाजा भारत का क्वार्टर फाइनल में प्रवेश लगभग तय है। लेकिन एक सवाल इससे भी ज्यादा चर्चाओं में है कि क्या भारत हॉकी में पिछले 41 सालों से चला आ रहा पदकों का सूखा खत्म कर पाएगा।
Mark your calendars
Set your alarmsHere’s the official schedule of the Indian Men’s and Women’s Hockey Team for #Tokyo2020.
#HaiTayyar #IndiaKaGame #TokyoOlympics #StrongerTogether #Cheer4India #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/J5qeWFYkKk
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 20, 2021
भारत ने आखिरी बार 1980 में Hockey में कोई पदक जीता था। 1980 के मास्को ओलंपिक में भारत को गोल्ड मैडल मिला था। लेकिन इसके बाद से भारत सेमीफाइनल भी नहीं खेल सकी है। 1984 में भारतीय टीम पांचवे स्थान पर रही थी। जबकि 1988 में छठे, 1992 में सातवें, 1996 में आठवें, वर्ष 2000 और 2004 में सातवें स्थान पर रही थी। 2008 के बीजिंग ओलंपिक के लिए तो भारतीय टीम क्वालिफाई तक नहीं कर सकी थी। इसके बाद 2012 में भारतीय टीम 12वें और 2016 में आठवें स्थान पर रही थी।
Tokyo Olympics: #Hockey… भारत ने स्पेन को 3-0 से ठोका
अच्छी लय में है भारतीय Hockey टीम
इस समय भारतीय Hockey टीम की वर्ल्ड रैंकिंग 4 है। उससे आगे बेल्जियम, ऑस्टेलिया और हॉलैंड हैं। ऑस्टेलिया के खिलाफ भारत को 7-1 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। ग्रुप ए में भारत और ऑस्टेलिया के अतिरिक्त अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और जापान हैं। भारत को अभी अर्जेंटीना, और जापान से मैच खेलने हैं। दोनों ग्रुप से टॉप 4 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारत अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम एक जीत की दरकार है।