टोक्यो। Tokyo Olympics: भारत के स्टार टेबिल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। तीसरे दौर में शरत कमल को चीन के मा लोंग ने 4-1 से मात दे दी। इसी के साथ टेबिल टेनिस में भी भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।
#TableTennis #Sharathkamal को #malong ने 7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11 से हराया #Olympics #TeamIndia pic.twitter.com/hTgZfY2e4Y
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 27, 2021
पहले दो दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले शरत कमल ने तीसरे दौर में भी बेहद आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया लेकिन रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लोंग ने पहला सेट 11-7 से जीता था। दूसरे सेट में शरत ने शानदार वापसी की और यह सेट 11-8 से अपने नाम किया। तीसरा सेट बेहद नजदीकी रहा लेकिन अंततः लोंग ने यह सेट 13-11 से जीता। इसके बाद लोंगे ने लगातार अगले दो सेट 11-4, 11-4 से जीतकर मैच अपने नाम किया।
Tokyo Olympics: #Shooting… मनु-सौरभ की जोड़ी बाहर, टॉप-4 में जगह बनाने से चूकी
Tokyo Olympic Updates…
– ब्रिटिश तैराक एडम पैटी ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा का स्वर्ण पदक 57.37 सेकंड के समय के साथ जीता। वह ब्रिटेन के पहले तैराक हैं जिन्होंने अपने पिछले खिताब का बचाव किया।
Tokyo Olympics: #Hockey… भारत ने स्पेन को 3-0 से ठोका
– ब्रिटेन के 27 वर्षीय डाइवर टॉम डेली ने आखिरकार अपने चौथे ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना साकार कर ही लिया। टॉम और मैटी ली की जोड़ी सिंक्रनाइज 10 मीटर प्लेटफॉर्म स्पर्धा में चैंपियन बनीं। जीत के साथ टॉम अपने आंसू नहीं रोक पाए।
– ऑस्ट्रेलिया की अरियने टिटमुस (3:58.76 सेकंड) ने पांच बार की ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिका की कैटी लेडेस्की (3:59.97 सेकंड) को पछाड़कर महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।