टोक्यो। Tokyo Olympics: टेबिल टेनिस में भारत के लिए अच्छी खबर है। भारत के स्टार प्लेयर शरत कमल तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। दूसरे दौर के मैच में शरत कमल ने पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को 6 सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। इससे पहले टेबिल टेनिस के महिला सिंगल्स में मनिका बत्रा भी तीसरे दौर में पहुंच चुकी हैं।
The veteran @sharathkamal1 does it in style as he moves to the Round 3 of the #TableTennis Men’s Singles Event. Sharath won 4 games to 2 against Portugal’s Apolonia.#Tokyo2020#Cheer4India pic.twitter.com/n7FFOALR7M
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
पुर्तगाली प्रतिद्वंद्वी के सामने शरत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शरत पहला सेट आसानी से 2-11 के अंतर से हार गए। इसके बाद शरत ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दो सेट 11-8, 11-5 के अंतर से जीत लिए। लेकिन इसके बाद पुर्तगाल के अपोलोनिया ने फिर वापसी की चौथा सेट 11-6 से जीतकर स्कोर को 2-2 की बरारबरी पर ला खड़ा किया। छठे सेट में शरत और अपोलोनिया के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। लेकिन अंततः 11-9 के अंतर से इस सेट को जीतकर शरत ने मैच भी अपने नाम किया।
Tokyo Olympics: चौथे दिन का पूरा शेड्यूल।
तलवारबाजी: महिला साबरे अंतिम 64: भवानी देवी बनाम बेन अजीजी नाडी: सुबह 5:30 बजे
तीरंदाजी: पुरुष टीम, अंतिम 16: अतानु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय: सुबह 6 बजे
निशानेबाजी: पुरुष स्कीट क्वॉलिफिकेशन दूसरा दिन: अंगद बाजवा, मैराज अहमद खान: सुबह 6:30 बजे
बैडमिंटन: पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी: सुबह 9:10 बजे
टेनिस: पुरुष एकल: सुमित नागल बनाम डेनिल मेदवेदेव: सुबह 10:30 बजे के बाद
मुक्केबाजी: मिडिलवेट: आशीष कुमार: दोपहर तीन बजे
तैराकी: पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स: साजन प्रकाश: दोपहर 3:46 बजे
हॉकी: महिला टीम बनाम जर्मनी: शाम 5:45
नौकायन:
पुरुष लेजर रेस 3: विष्णु सरवणन: सुबह 8:35 बजे
महिला लेजर रेस 3: नेत्रा कुमानन: सुबह 11:05
टेबल टेनिस:
पुरुष एकल दूसरा राउंड: शरथ कमल: सुबह 6:30 बजे
महिला एकल दूसरा राउंड: सुतीर्था मुखर्जी: सुबह 8:30 बजे
महिला एकल तीसरा राउंड: मनिका बत्रा: सुबह 11 बजे के बाद