बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने की पुष्टि
नई दिल्ली। इस साल दिसंबर में टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है। हालांकि गांगुली ने उम्मीद जताई है कि टीम के खिलाड़ियों के लिए वहां क्वारंटाइन का समय कुछ कम किया जाएगा।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने कोविड- 19 वायरस को मेलबर्न में छोड़कर बाकी पूरे देश में नियंत्रित कर लिया है। कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण के बाद दुनिया भर के देश हेल्थ प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए विदेशी नागरिकों को या विदेश से आने वाले अपने नागरिकों को अपनी सीमा में आने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें 14 दिन क्वारंटीन कर रहे हैं। गांगुली ने कहा कि 14 दिनों का समय खिलाड़ियों के लिए तनाव भरा हो सकता है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि क्वारंटाइन के इस समय को कम किया जाएगा।
4 टेस्ट मैचों की होगी सीरीज
समाचार चैनल इंडिया टुडे से बात करते हुए दादा ने कहा, हां, हां, हमने इस दौरे की मंजूरी दे दी है। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया। हमें बस यह उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ियों के लिए क्वारंटाइन के दिनों को वहां कुछ कम किया जाएगा। टीम इंडिया को यहां 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने कहा, क्योंकि हम यह नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाएं और दो सप्ताह के लिए होटल के कमरों में जाकर बैठ जाएं। यह बहुत-बहुत कष्टकारी और निराशाजनक होगा। और जैसा मैंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेलबर्न को छोड़कर बेहद अच्छी स्थिति में हैं। इसी को ध्यान में रखकर हम वहां का दौरा कर रहे हैं और उम्मीद करता हूं कि क्वारंटीन के दिन कम होंगे और हम क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।
20 ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर की कहानी… स्कूल छोड़कर टेनिस को चुना और बन गया इतिहास
खाली स्टेडियम में हो सकती है आईपीएल
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिये हैं इस साल आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियमों में किया जा सकता है। कोविड-19 महामारी के बावजूद इस निलंबित प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिये सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। वेस्ट इंडीज की टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज से पहले उनके खिलाड़ियों ने भी 14 दिन क्वॉरंटीन में बिताए और इसके पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से खेलेगी और उनके खिलाड़ी भी 14 दिन क्वारंटीन में रहे।
हमें सिर्फ जीत की उम्मीद
गांगुली ने कहा, ‘‘यह बहुत मुश्किल सीरीज होने वाली है। यह दो साल पहले हुई सीरीज की तरह नहीं होगी। इस बार ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत है, जबकि भारत भी अच्छी टीम है। हमारे पास शानदार बेट्समैन, बॉलर हैं। हमें सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत होगी। मैंने विराट को भी यह बताया है। मैंने उनसे कहा कि आप विराट कोहली हो, आपका स्टैंडर्ड हाई है। जब विदेश में जाते हैं, तो मैं टीवी पर आपको खेलते देखता हूं। मैं यह उम्मीद नहीं करता कि आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलें। मैं आशा करता हूं कि आप सिर्फ जीतें।’’