टोक्यो। Tokyo Olympics का तीसरा दिन शुरू हो चुका है। दूसरे दिन मीराबाई चानू ने भारत के लिए सिल्वर मैडल जीता। ऐसे में तीसरे दिन भी भारत को अपने खिलाड़ियों से खासी उम्मीदें रहने वाली हैं। टोक्यो ओलंपिक में तीसरे दिन स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, बॉक्स मैरीकॉम, टीटी में मनिका बत्रा और टेनिस में सानिया मिर्जा अपने-अपने मुकाबलों में उतरेंगी। ऐसे में खेल प्रेमियों को इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें रहने वाली हैं।
#Badminton
LET’S GOOO!@Pvsindhu1 is on the court to start her @Tokyo2020
campaign against #KseniaPolikarpova. #SmashForTheGlory #Badminton #Tokyo2020 #Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/LW5QdUcdWf— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 25, 2021
आज के इवेंट…
बैडमिंटन सुबह 7:10 बजे- महिला एकल ग्रुप मैच में पीवी सिंधु बनाम केसेनिया पोलिकारपोवा (इस्राइल)
मुक्केबाजी दोपहर 01:30 बजे: 51 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में एम सी मैरीकॉम बनाम हर्नांडिज गार्सिया (डोमिनिकन रिपब्लिक)दोपहर 03:06 बजे: 63 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में मनीष कौशिक बनाम ल्यूक मैकोरमैक (ब्रिटेन)
Tokyo Olympics Live: मनु भाकर और यशस्विनी क्वालिफाइंग राउंड से बाहर
हॉकी दोपहर 3:00 बजे- पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम आस्ट्रेलिया
सेलिंग सुबह 8:35 बजे- महिला वन पर्सन डिंघी, लेजर रेडियल (पहली रेस, दूसरी रेस) नेत्रा कुमाननसुबह 11:05 बजे- पुरूषों की वन पर्सन डिंघी, लेजर (पहली रेस, दूसरी रेस) भारत के विष्णु सरवनन
रोइंग सुबह 6 बजकर 40 मिनट- लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स रेपेशाज (भारत)
शूटिंग सुबह 9:30 बजे- पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार
#TokyoOlympics : @MairajKhanOLY & @angadvirbajwa
to take the field in Men’s Skeet on Sunday. @PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @WeAreTeamIndia @OfficialNRAI @IndiaSports #Cheer4India #Tokyo2020 pic.twitter.com/hPlhpeR7xV— SAIMedia (@Media_SAI) July 24, 2021
टेबल टेनिस सुबह 10:30 बजे- पुरुष एकल दूसरा दौर: जी साथियान बनाम लाम सियु हांग (हांगकांग)दोपहर 12:00 बजे- महिला एकल दूसरा दौर: मनिका बत्रा बनाम मारग्रेटा पेसोत्सका (यूक्रेन)
टेनिस सुबह 7:30 बजे से शुरू महिला युगल के पहले दौर के मैच में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना बनाम लिडमयला और नादिया किचनोक (यूक्रेन)
स्वीमिंग दोपहर 3:32 बजे- महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक, पहली हीट- माना पटेलदोपहर 4:26 बजे- पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक: तीसरी हीट- श्रीहरि नटराज