नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शनिवार को तीरंदाज दीपिका कुमार और प्रवीण जाधव की जोड़ी तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। दक्षिण कोरिया के अन सान और किम जी डियोक की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी को 6-2 से शिकस्त दी। कोरियाई जोड़ी ने पूरे मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले दो सेटों में पिछड़ने के बाद दीपिका और प्रवीण ने तीसरे सेट में वापसी की और उन्होंने स्कोर को 4-2 तक पहुंचा दिया। चौथे सेट में, दीपिका और जाधव ने 33 स्कोर किया, लेकिन अन सान और किम जी डियोक ने कुल 36 स्कोर किया और मैच में जीत दर्ज की।
Tokyo Olympics: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला पदक, वेटलिफ्टिंग में जीती चांदी
इससे पहले चीनी जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में दी मात
Tokyo Olympics में इससे पहले शनिवार को ही दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने मिक्सड टीम इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की लिन चिया-एन और तांग चिह-चुन की जोड़ी को परास्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। मैच में 3-1 से पीछे भारत ने चीनी ताइपे को 5-3 से हराकर शानदार वापसी की। गौरतलब है कि दो सेट के बाद चीनी ताइपे की टीम 3-1 से आगे थी। इसके बाद तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने लगातार चार परफेक्ट 10 स्कोर किया। टाई-ब्रेकर जीतने के लिए भारत को लगातार दो परफेक्ट 10 की दरकार थी और दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने डील को सील करने के लिए दो 10 परफेक्ट स्कोर करके जीत हासिल की।
Tokyo Olympics : भारतीय नौकायन खिलाड़ी रेपचेज दौर में
इसिलए बनाई थी दीपिका और जाधव की जोड़ी
Tokyo Olympics में पुरूषों के रैंकिंग दौर में शुक्रवार को खराब स्कोर के बाद भारत ने दीपिका के साथ उनके पति अतनु दास की बजाय जाधव को मिश्रित युगल में उतारने का फैसला किया। एक महीना पहले ही दास और दीपिका ने पेरिस विश्व कप में मिश्रित युगल में स्वर्ण जीता था।