नई दिल्ली। टोक्यो के जापान नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को ‘खेलों के महाकुंभ’ ओलंपिक (Olympics) के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हो गई है। आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ओलंपिक की शुरुआत हुई। ग्रीस के दल ने सबसे पहले मार्च-पास्ट किया। इसके बाद भारतीय दल ने 21 वें नंबर पर मार्ट-पास्ट किया। कोरोना महामारी की वजह से इसका आयोजन एक साल देरी से हो रहा है।
Tokyo Olympics: उद्घाटन समारोह से पहले कोरोना के 19 मामले आए सामने
206 देशों के 11 हजार अधिक एथलीट लेंगे भाग
23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले Olympics खेलों में 206 देशों से करीब 11 हजार से अधिक एथलीट 33 खेलों की 339 स्पर्धाओं में मेडल जीतने के लिए अपना कौशल दिखाएंगे। हालांकि अभी कोरोना महामारी की वजह से टोक्यो में आपातकाल लागू है। ऐसे में ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में दर्शकों की गैरमौजूदगी में आयोजित किया गया। समारोह में 900 अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे। समारोह में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ओलंपिक परेड और मार्च पास्ट हुआ।
India vs Sri Lanka: बारिश की वजह से खेल रूका, भारत का स्कोर 150 के करीब
मैरीकॉम और मनप्रीत बने ध्वजवाहक
टोक्यो Olympics के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल मार्च पास्ट किया। इसमें भारतीय दल के 25 सदस्य शामिल रहे। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम ने दल का नेतृत्व किया। यह इतिहास में दूसरा मौका है जब ओलंपिक खेलों में IOC शरणार्थी ओलंपिक टीम हिस्सा ले रही है। दल का नेतृत्व तैराक युसरा मर्दिनी और मैराथन धावक तचलोविनी गेब्रियस ने किया। टोक्यो ओलंपिक के उद्धाटन समारोह के दौरान कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वालों को मौन रखकर श्रंद्धांजलि दी गई।
India vs Sri Lanka: आज श्रीलंका का सूपडा़ साफ करने उतरेगी धवन बिग्रेड
स्टेडियम में मौजूद रहे मंत्री
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मंत्रालय में राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह देखने के लिए मौजूद रहे। उनके साथ ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और कर्णम मल्लेश्वरी भी रहीं।
देश को गौरवान्वित करेंगे खिलाड़ी- राष्ट्रपति कोविन्द
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने शुक्रवार को कहा कि पूरे देश की उम्मीदें और प्रार्थनाएं टोक्यो Olympics में भारतीय दल के साथ हैं और विश्वास व्यक्त किया कि खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, मेडल जीतेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे।