नई दिल्ली। Tokyo Olympics: भारतीय तीरंदाजों ने शुक्रवार से टोक्यो ओलंपिक में रैंकिंग राउंड के साथ अपना अभियान शुरू कर दिया है। भारत की स्टार आर्चर दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में 663 अंक हांसिल कर 9वें स्थान पर रही हैं। फाइनल एंड में दीपिका ने 54 का स्कोर किया और इस तरह वह नवें स्थान पर रहीं। यह स्कोर उन्होंने 72 शॉट्स में बनाया। रैंकिंग राउंड के प्रदर्शन के आधार पर दीपिका कुमारी का अगला मुकाबला अब 27 जुलाई को व्यक्तिगत रिकर्व में भूटान की कर्मा से होगा। जिन्होंने रैंकिंग राउंड में 616 अंक हांसिल किए थे।
Tokyo Olympic: सॉफ्टबॉल स्टेडियम में घुसा भालू, मचा हंगामा
दीपिका ने रैंकिंग राउंड से प्रतियोगिता की शुरुआत की। यहां 64 महिलाएं और पुरुष कुल 72 बार निशाना लगा रहे हैं। तीरंदाजों ने रैंकिंग राउंड में 70 मीटर की दूसरी से कुल 72 निशाने लगाए। हर तीरंदाज को छह तीर चलाने के लिए दो मिनट का वक्त मिला।
अतानु-दीपिका पर निगाहें
इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदें अतानु दास और दीपिका की पति-पत्नी की जोड़ी से है जो पेरिस विश्व कप की मिश्रित युगल स्पर्धा की तरह का जादू युमेनोशिमा पार्क में बिखेरना चाहेंगी जहां पर शनिवार को यह स्पर्धा खेलों में पदार्पण करेगी।
भले ही महिला टीम क्वालिफाई करने में असफल रही हो लेकिन दीपिका कुमारी, अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की चौकड़ी इस खेल में देश को पहला ओलंपिक पदक दिलाने की उम्मीद के साथ पहुंची है।
लगातार तीसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही दो बार की नंबर एक तीरंदाज दीपिका पिछले दो ओलंपिक के प्रदर्शन को देख चुकी हैं। पांच साल बाद रांची की यह तीरंदाज अपनी शानदार फॉर्म में हैं।
अतानु Tokyo Olympics में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। वह रियो के प्रदर्शन को भुलाकर टोक्यो में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे। अतानु पुरुष टीम में तरुणदीप राय और युवा प्रवीण जाधव के साथ भी उतरेंगे।