नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) गेम्स के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। इससे पहले एक दिलचस्प खबर आ रही है। ओलंपिक खेल इस बार खाली स्टेडियम में खेले जाने हैं, कोरोना महामारी के चलते स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी, लेकिन स्टेडियम में भालू के घुस आने की खबर सामने आई है। जापान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच सॉफ्टबॉल मैच से पहले फुकुशिमा अजुमा बेसबॉल स्टेडियम पर बुधवार को एक भालू देखा गया।
Tokyo Olympics 2020 के दौरान लिए जाएंगे 5 हजार डोप सैम्पल्स
एशियाई काला भालू आया मैदान में
फुकुशिमा टोक्यो में मुख्य Olympic वेन्यू से 150 किलोमीटर उत्तर में है। स्थानीय मीडिया के अनुसार वह एशियाई काला भालू था। शॉर्टस्टॉप अमांडा चिडेस्टेर ने कहा, ‘मैंने सुबह टैक्स्ट मैसेज देखा, जिसमें पूछा गया था कि क्या यह सही है। वहां बड़ा काला भालू था। कहा जा रहा है कि वह मैदान में आ गया था।’
Team Indiaके बायो-बबल में हुए शामिल Rishabh Pant
भालू की तलाश जारी
उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम की एक लड़की ने भी कहा कि समाचार में आ रहा है कि वहां भालू घुसा था। फिर मैंने अपने परिवार को सूचित किया कि उनकी खबर सही थी। वहां सच में भालू था।’ उसके बाद वहां भालू नहीं दिखा। अमेरिकी कोच केन एरिक्सन ने कहा, ‘हम तो ढूंढ रहे थे कि फिर कोई भालू दिख जाए।’
Tokyo Olympics: इस चैनल पर होगा खेलों का सीधा प्रसारण
ओपनिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से 44 खिलाड़ी ही लेंगे हिस्सा
कोरोना महामारी के बीच 23 जुलाई से शुरू हो रहे Tokyo Olympic की ओपनिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से महज 44 खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे, जबकि छह अधिकारी भी सेरेमनी में शामिल होंगे। भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पार्ट लेने के लिए 228 सदस्यों का दल टोक्यो पहुंचा है, जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल हैं। ओलंपिक विलेज में कई खिलाड़ी अबतक कोविड पॉजिटव पाए जा चुके हैं, जिसके बाद आयोजक किसी भी तरह का कोई रिस्क उठाने के मूड़ में नहीं है।