नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics ) गेम्स में प्रतियोगिता के दौरान और इसके इतर डोप परीक्षण के लिए करीब 5 हजार नमूने लिए जाएंगे। यह बात इंटरनेशनल परीक्षण एजेंसी (ITA) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को कही है। आइटीए ने कहा कि वह पहले ही खेल से पूर्व अब तक का सबसे विस्तृत डोपिंग रोधी कार्यक्रम लागू कर चुका है।
Tokyo Olympics: इस चैनल पर होगा खेलों का सीधा प्रसारण
खेलों का उद्घाटन समारोह कल
ITA ने आइओसी के 138वें सत्र के दौरान यह जानकारी दी। खेलों का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा। IOC ने डोपिंग रोधी कार्यक्रम पर विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और आइटीए दोनों से नवीनतम अपडेट की जानकारी ली। इसके अलावा इंटरनेशनल खेल पंचाट (ICAS) की रिपोर्ट भी चर्चा के लिए पेश की गई।
Tokyo Olympics : महिला फुटबॉल शुरू, ब्राजील और ब्रिटेन जीते
डोप मामलों से निपटने की जिम्मेदारी ITA और CAS ADD की
Tokyo Olympics के लिए डोपिंग रोधी प्रणाली के दौरान परीक्षण और सजा दोनों IOC से स्वतंत्र होगी। ITA और खेल पंचाट का डोपिंग रोधी विभाग (CAS ADD) इन मामलों से निपटेगा। ITA ने कहा कि खेलों के दौरान उसकी टोक्यो और जापान डोपिंग रोधी एजेंसी (JADA) के सहयोग से प्रतियोगिता के समय और इसके इतर लगभग 5 हजार मूत्र और रक्त नमूने एकत्रित करने की योजना है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है Team India का ये फास्ट बॉलर
उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे 15 देशों के नेता
कोरोना महामारी से प्रभावित Tokyo Olympics खेलों का उद्घाटन समारोह तो होगा, लेकिन इसे काफी हद तक सीमित रखा जा रहा है। उद्घाटन समारोह के दौरान लगभग 15 देशों के नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है। जापान में आ रही खबरों के अनुसार, समारोह के दौरान निजी तौर पर स्टेडियम में मौजूद रहने वाले लोगों की संख्या 1 हजार के आसपास हो सकती है।
उद्घाटन समरोह में सीमित संख्या में लोग होंगे शामिल
जापान सरकार के मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु केटो ने कहा कि कोरोना महामारी से संक्रमण के जोखिम को नियंत्रित करने के आयोजकों के प्रयास के तहत राष्ट्रीय स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान लोगों की मौजूदगी को सीमित करने का फैसला किया गया। केटो ने कहा कि 70 कैबिनेट स्तर के अधिकारियों के भी जापान आने की संभावना है।