Tokyo Olympics: खेल गांव में मिला CORONA संक्रमण का पहला मामला, आयोजकों ने की पुष्टि

0
601
Advertisement

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों के शुरू होने में मात्र छह दिन शेष है। इसके आयोजन पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) आयोजनकर्ताओं ने पुष्टि की है कि खेल गांव परिसर में कोरोना (CORONA)संक्रमित का एक मामला सामने आया है। खेलों के महाकुंभ की शुरुआत 23 जुलाई से होगी। खेल गांव में कोरोना का मामला आने पर ओलंपिक के आयोजन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए टोक्यो में 6 सप्ताह कोरोना आपातकाल लागू है। पिछले कुछ दिनों से टोक्यो में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है।

Eng vs Pak T-20 series :पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज पहले मैच से हुआ बाहर, जानिए वजह

जापान सरकार ने उठाए जरूरी कदम 

Tokyo Olympics खेल गांव में यह CORONA का मामला ऐसे समय में आया है जब खेलों की शुरुआत होने में 6 दिन बचे हैं। जापान सरकार ने टोक्यो में कोरोना का असर ज्यादा न हो उसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। लेकिन इसके बावजूद राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जो चिंता विषय है। इसी सप्ताह टोक्यो में बीते छह महीने में सबसे ज्यादा कोरोना को मामले आए थे। इससे पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई देशों ने अपने एथलीटों को टोक्यो भेजने से इनकार कर दिया था।

Tokyo Olympic: जापान में युगांडा का एक एथलीट लापता !!

जापान में मौतों की संख्या में भी हुई बढ़ोत्तरी

उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा था कि लगातार नौ सप्ताह गिरावट के बाद मौत की संख्या पिछले हफ्ते बढ़ी है। पिछले हफ्ते 55 हजार से अधिक लोगों ने जान गंवाई जो उससे पहले वाले हफ्ते के मुकाबले तीन फीसदी अधिक है। वहीं संक्रमण के मामलों में बीते सप्ताह करीब 10 फीसदी यानी की लगभग 30 लाख की वृद्धि हुई। इनमें से सबसे अधिक मामले ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया और ब्रिटेन में आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here