Wimbledon 2021: दूसरे दौर में पहुंची एश्ले बार्टी, एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी आगे बढ़े

0
602
Wimbledon 2021: Ashleigh Barty reached the second round, Alexander Zverev also advanced latest sports updates
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी और शीर्ष वरीय ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और पुरुषों में चौथी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विम्बलडन टेनिस (Wimbledon 2021) चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बना ली। टॉप सीड बार्टी ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को एक घंटे 44 मिनट तक चले मुकाबले में तीन सेटों में 6-1, 6-7, 6-1 से हरा दिया। 2019 में चौथे दौर तक पहुंची नवारो 2015 के बाद पहली बार पहले दौर में बाहर गई हैं।

Swimmer श्रीहरी नटराज ने भी किया Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई

निणार्यक सेट में बार्टी का शानदार प्रदर्शन

Wimbledon 2021 के इस मुकाबले में उन्होंने दूसरे सेट में ही कुछ संघर्ष किया और इसे टाई ब्रेक में 7-1 से जीता, लेकिन निणार्यक सेट में वह बार्टी की श्रेष्ठता के आगे कुछ नहीं कर पाईं।

Euro Cup 2020: इंग्लैंड ने उतारी जर्मनी की खुमारी, 2-0 से हराया

ज्वेरेव ने तालों गरिकसपुर को दी मात 

पुरुष वर्ग में ज्वेरेव ने हॉलैंड के क्वालीफायर तालों गरिकसपुर को एकतरफा अंदाज में 6-3 6-4 6-1 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बना ली। ज्वेरेव पिछले दो अवसरों पर यहां क्वालीफायर से मात खा गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपना दमखम दिखाया और दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

Wimbledon 2021: पहले ही दौर में हारते-हारते बचे फेडरर, क्या कायम रहेगा जलवा?

वीनस विलियम्स भी दूसरे दौर में पहुंची 

Wimbledon 2021 में ज्वेरेव ने मैच में 20 एस लगाए और छह बार गरिकसपुर की सर्विस तोड़ी। इस बीच पांच बार की चैंपियन और पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स ने 23वीं बार इस टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड के रूप में खेलते हुए रोमानिया की मिहेला बुजारनेस्कू को  7-5 4-6 6-3 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here