Wimbledon 2021 आज से, इन दिग्गजों में होगी खिताबी होड़

0
779
Wimbledon from today, roger federer novak djokovic will compete for the title
Advertisement

नई दिल्ली। Wimbledon 2021: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट Wimbledon लंदन में आज से शुरू होने जा रहा है। कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट का पिछला सत्र रद्द कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद कोरोना के मामलों में कमीं आने के कारण आयोजकों ने इस साल विंबलडन के आयोजन को हरी झंडी दिखा दी। विंबलडन 2021 में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को भी स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत होगी।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर Wimbledon 2021 में खिताब के दावेदार होंगे। हाल ही में क्ले कोट पर फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविक की नजरें अब फेडरर और नडाल के सिंगल्स में 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने पर रहेंगी। गत विजेता जोकोविक 19 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। फेडरर इस खिताब को जीतकर अपने कुल ग्रैंडस्लैम खिताब की संख्या 21 करने की कोशिश करेंगे।

Wimbledon 2021: पहली बार दो भारतीय महिला खिलाड़ी खेलेंगी युगल में

हालांकि, स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल ने स्वास्थ्य का हवाला देकर Wimbledon 2021 से हटने का फैसला किया है। वहीं, महिलाओं में अमेरिकी दिग्गज 39 वर्षीय सेरेना विलियम्स 2018 और 2019 विंबलडन फाइनल हार गई थीं और वह इस बार अपने इस दर्द को भूलाकर रिकार्ड 24वां ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब जीतने उतरेंगी। ओलंपिक खेलों से पहले ये टूर्नामेंट खास होने वाला है, लेकिन कई खिलाड़ी जो विंबलडन में खेलने वाले हैं, वो ओलंपिक खेलों में भाग नहीं ले रहे हैं।

Archery World Cup में भारत को तीसरा गोल्ड, दीपिका-अतनु ने जीता मिश्रित स्पर्धा का गोल्ड

Wimbledon 2021: हाईलाइट्स

– 2018 और 2019 में विंबलडन खिताब जीतने वाले विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक लगातार तीसरी बार यह खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। जोकोविक ने विंबलडन में अपना पहला खिताब 2011 में जीता था। इसके बाद वह 2014 और 2015 में भी चैंपियन बने थे

– 39 साल के रोजर फेडरर सबसे ज्यादा बार विंबलडन सिंगल्स का खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। वह यहां 2003 से अब तक आठ बार खिताब जीत चुके हैं। फेडरर ने विंबलडन में अपना पिछला खिताब 2017 में जीता था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here