Wimbledon के फाइनल में हो सकती है फेडरर और जोकोविक में टक्कर

0
698
Federer and Djokovic may clash in Wimbledon final latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। नोवाक जोकोविक और रोजर फेडरर को शुक्रवार को जारी विंबलडन (Wimbledon) ड्रा में अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। जिसका मतलब स्पष्ट है कि दोनों दिग्गजों की टक्कर फाइनल में हो सकती है। इस टूर्नामेंट का पिछला फाइनल 2019 में इन्हीं दोनों खिलाडि़यों के बीच खेला गया था, जहां जोकोविक पांचवीं बार इसके चैंपियन बने थे।

WI vs SA T20 Series का आगाज आज से, वेस्टइंडीज टीम घोषित

पिछले साल टूर्नामेंट हो गया था रद्द

साल 2019 में कोरोना वायरस महामारी की वजह से Wimbledon टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था। जोकोविक अब इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरे खिताब के साथ 20वां ग्रैंडस्लैम जीत कर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी करना चाहेंगे। पुरुषों में शीर्ष पांच रैंकिंग में से दो खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज नडाल और पांचवें स्थान पर काबिज डोमिनिक थिएम इस बार चुनौती पेश नहीं करेंगे।

UAE में IPL के बाद होगा T-20 World Cup

फेडरर को मिल सकती है चुनौती

पुरुषों में शीर्ष ग्रप में पहली वरीयता प्राप्त जोकोविक को अंतिम आठ में पांचवीं वरियता प्राप्त आंद्गे रूब्लेव तो वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त फ्रेंच ओपन उप विजेता स्टेफानोस सितसिपास को आठवीं वरीयता वाले रोबर्टो बातिस्ता आगुत की चुनौती का सामना करना पड़ सकता हैं। ड्रा के अन्य हाफ में दूसरी वरीयता डेनिल मेदवेदेव के सामने क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त दिग्गज फेडरर की चुनौती हो सकती है।

Tokyo Olympic से पहले रूस में चोटिल हुए बजरंग पूनिया

पेत्रा क्वितोवा,  स्लोआने स्टीफंस के खिलाफ पहले दौर में खेलेंगी

चोट की वजह से हालेप विंबलडन से बाहर

मौजूदा चैंपियन सिमोना हालेप ने बायें पैर की पिंडली में चोट के कारण शुक्रवार को विंबलडन से हटने का फैसला किया। हालेप विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, पर विंबलडन में उन्हें दूसरी वरीयता मिलती, क्योंकि रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज नाओमी ओसाका पहले ही इस टूर्नामेंट से हट गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here