भारतीय गोल्फर उदयन माने खेल सकते हैं Tokyo Olympic

0
572
Advertisement

नई दिल्ली। अर्जेंटीना के गोल्फर एमिलियानो ग्रिलो के टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से हटने के बाद भारतीय गोल्फर उदयन माने की किस्मत खुल गई है। ग्रिलो की जगह उदयन माने टोक्यो ओलंपिक खेलों में जगह बनाने में लगभग सफल हो गए हैं और उनका टोक्यो जाना लगभग तय माना जा रहा है। रैंकिंग के अनुसार शीर्ष-60 गोल्फर और क्वालीफाई करने वाले गोल्फर Tokyo Olympic में हिस्सा लेंगे और अब खाली स्थान उदयन माने को मिलेगा, जो ग्रिलो के बाद रिजर्व खिलाड़ी थे।

ENG vs SL: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

उदयन माने की खुली किस्मत 

विश्व के 74वें नंबर के खिलाड़ी ग्रिलो Tokyo Olympic की लिस्ट में अर्जेंटीना के एकमात्र गोल्फर थे। अर्जेंटीना के अगले सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी फाबियान गोमेज हैं, जिनकी रैंकिंग 404 है, जबकि उदयन माने की रैंकिंग 354 है। अच्छी किस्मत के दम पर उनको टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिलने जा रहा है।

Tokyo Olympic में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनेंगी सानिया मिर्जा

आधिकारिक सूचना का इंतजार 

उदयन माने ने कहा, “मैं रोमांचित हूं, लेकिन मुझे अब भी आधिकारिक सूचना का इंतजार है। उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही आएगी। पिछले साल Tokyo Olympic में एक समय मेरा खेलना निश्चित था, लेकिन इसके बाद रैंकिंग गिर गई और मैं कुछ नहीं कर सकता था, क्योंकि मैं खेल नहीं रहा था। यह लगभग अवसाद में जाने जैसा था, लेकिन मैंने अभ्यास जारी रखा।”

मुल्तान सुल्तान्स ने पहली बार जीता PSL का खिताब

भारत के दो पुरुष और एक महिला गोल्फर Tokyo Olympic में लेंगे भाग

अनिर्बान लाहिड़ी पहले ही Tokyo Olympic में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और अब उदयन माने पुरुष वर्ग में दूसरे भारतीय होंगे। इसका मतलब है कि 2016 की तरह भारत के दो पुरुष और कम से कम एक महिला गोल्फर ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। इन तीनों गोल्फरों को ओलंपिक में खेलने से भारत को पदक मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here