Tokyo Olympic में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनेंगी सानिया मिर्जा

0
1393
Advertisement

नई दिल्ली। अगले माह यानी जुलाई महिने में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic)  का आगाज होगा। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा Tokyo Olympic में हिस्सा लेते ही एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। वह भारत की ओर से पहली ऐसी महिला होंगी, जिसने चार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया हो। सानिया ओलंपिक गेम्स के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बिल्कुल नहीं सोचती हैं कि वह कब तक खेलना जारी रखेंगी।

मुल्तान सुल्तान्स ने पहली बार जीता PSL का खिताब

सानिया का करियर बहुत शानदार रहा

सानिया ने कहा, ‘मेरा करियर बहुत ही शानदार रहा है।  यह बस अपने आप में विश्वास करने और अपनी क्षमताओं में विश्वास करने की बात है।  मैं अभी थर्टीज में हूं और मैं इस बारे में बिलकुल भी नहीं सोचती कि मैं कब तक खेलूंगी। मैं इसे लेकर फ्यूचर के बारे में ज्यादा नहीं सोचती।’ अपने पहले बच्चे इजहान को 2018 में जन्म देने के बाद सानिया ने पिछले साल जनवरी में जीत के साथ वापसी की थी जब उन्होंने होबार्ट इंटरनेशनल WTA  टूर्नामेंट जीता था। उनके लिए आने वाला समर काफी व्यस्त रहेगा क्योंकि उन्हें विम्बलडन और ओलंपिक्स में हिस्सा लेना है।

PSL 2021: फाइनल से पहले पेशावर जल्मी को बड़ा झटका, ये दो खिलाड़ी सस्पेंड

ईस्टबॉर्न में WTA इवेंट से करेंगी ग्रासकोर्ट सीजन की शुरुआत

सानिया ने कहा, ‘ Tokyo Olympic के लिए मुझे कोर्ट पर काफी काम करना पड़ रहा है, लेकिन मैं मैदान के बाहर भी ट्रेनिंग कर रही हूं मैं कोर्ट पर शार्प और ताकतवर रहने के लिए काफी मूवमेंट्स और गतिविधियों पर काम कर रही हूं।’ भारतीय खिलाड़ी अपने ग्रासकोर्ट सीजन की शुरुआत इस सप्ताह ईस्टबॉर्न में WTA इवेंट से करेंगी और उन्हें अपने रिकॉर्ड चौथे ओलंपिक्स का इंतजार है।  सानिया ने 2016 में पिछले रियो ओलंपिक्स में मिक्स्ड डबल्स इवेंट में रोहन बोपन्ना के साथ चौथा स्थान हासिल किया था।

PSL 2021: फाइनल से पहले पेशावर जल्मी को बड़ा झटका, ये दो खिलाड़ी सस्पेंड

Tokyo Olympic में उतरने का इंतजार 

सानिया ने कहा, ‘ ‘मुझे अब ओलंपिक्स में देश की तरफ से उतरने का इंतजार है। मुझे भारत की ओर से खेलना बहुत पसंद है। मुझे बताया गया है कि मैं जब ओलम्पिक में उतरूंगी तो मैं किसी महिला द्वारा किसी और के साथ टीम बनाकर सबसे ज्यादा ओलम्पिक  खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाऊंगी। मैं ओलम्पिक में उतरने के लिए आभारी हूं और मुझे अगले ओलम्पिक में उतरने का इंतजार है।’सानिया अपनी नौंवीं वर्ल्ड रैंकिंग के साथ ओलंपिक्स में उतरेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here