SAI ने टॉप्स सीईओ पद के लिए मांगे आवेदन

0
541

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, क्योंकि निवर्तमान CEO कमांडर राजेश राजगोपालन ने आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद इस पद पर नहीं बने रहने की इच्छा जताई है। राजगोपालन ने 2018 में TOPS के सीईओ का कार्यभार संभाला था। सूत्रों के अनुसार राजगोपालन का कार्यकाल टोक्यो ओलंपिक के साथ समाप्त होना था, लेकिन इसमें विस्तार की संभावना थी। उन्होंने हालांकि निजी कारणों से ऐसा करने से इनकार कर दिया।

SAvs WI : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को मात देकर जीती सीरीज

राजेश राजगोपालन का कार्यकाल अगस्त 2021 में होगा समाप्त

SAI से जारी बयान में कहा गया, ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) के सीईओ का कार्यकाल अगस्त 2021 में समाप्त होगा। सरकारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए और भर्ती की एक पारदर्शी प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक नया विज्ञापन जारी कर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।’ उन्होंने कहा, ‘इस पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति को अगस्त 2021 से शुरू होने वाले नए ओलंपिक चक्र में टॉप्स के संचालन की जिम्मेदारी संभालनी होगी।’

IND vs NZ: WTC Final के पांचवे दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

यह पद कॉन्ट्रैक्ट पर शुरुआत में तीन साल के लिए होगा

SAI की वेबसाइट पर जारी विज्ञापन के अनुसार यह पद कॉन्ट्रैक्ट पर शुरुआत में तीन साल के लिए होगा, लेकिन इसे विस्तार करके पांच साल तक किया जा सकता है। टॉप्स सीईओ को खेल मंत्रालय के मुख्य कार्यक्रमों का प्रशासन, निगरानी और निरीक्षण करना होता है जिसमें खेलो इंडिया योजना भी शामिल है।

Euro Cup 2020: नॉकआउट में पहुंची ऑस्ट्रिया, यूक्रेन को दी 1-0 से मात

14 प्राथमिक खेलों को सहायता उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी

इसके अलावा14 प्राथमिक खेलों को राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) योजना के तहत सहायता मुहैया करानी होती है। सीईओ से मिशन ओलंपिक सेल (MOC) की सहायता करने की उम्मीद भी की जाती है। अगले टॉप्स सीईओ के 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के एलीट खिलाड़ियों की तैयारी का निरीक्षण और निगरानी करने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here