नई दिल्ली। जुलाई माह में शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 (Tokyo Olympics) के लिए हॉकी इंडिया ने 16 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें दस खिलाड़ी अपना पहला ओलंपिक खेलेंगे। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को टीम की घोषणा की, जिसमें कई अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ 10 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक में डेब्यू करेंगे। बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में टीम को नए तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण और तैयारी करवाई गई है।
WTC Final : बारिश ने डाला खलल, पहले सेशन में नहीं होगा खेल
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
टीम में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है। उनके अलावा अन्य ओलंपिक दिग्गज हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार और मनदीप सिंह के साथ टीम में काफी अनुभवी मौजूद है। घुटने की गंभीर चोट की वजह से 2016 ओलंपिक से बाहर रहने के बाद, बीरेंद्र लाकड़ा को Tokyo Olympics 2020 के लिए टीम का हिस्सा बनने का शानदार मौका मिला है। इसके अलावा टीम में अमित रोहिदास, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा, सुमित और युवा फॉरवर्ड्स शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और ललित कुमार उपाध्याय को भी शामिल किया गया है।
Euro Cup 2020 : बेल्जियम ने डेनमार्क को 2-1 किया परास्त
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीते 11 गोल्ड
गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक में स्वर्णिम इतिहास रहा है। टीम ने 11 ओलंपिक मेडल जीते हैं, जिसमें 8 स्वर्ण, एक सिल्वर और दो कांस्य पदक शामिल हैं। हालांकि भारतीय टीम को आखिरी बार ओलंपिक मेडल जीते 41 वर्ष हो चुके हैं, इसलिए मौजूदा भारतीय पुरुष हॉकी टीम Tokyo Olympics में इतिहास के पन्नों में नया अध्याय लिखने के लिए बहुत दृढ़ है।
IPL के लिए CPL के शेड्यूल में हुआ बदलाव
भारतीय टीम ने ये ट्रॉफियां भी जीती
वर्तमान टीम ने 2016 और 2018 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 एशिया कप और 2019 वर्ल्ड सीरीज जीती है। ओलंपिक की तैयारियों के हिस्से के तौर पर पुरुष टीम ने इस साल यूरोप और अर्जेंटीना का दौरा भी किया था। जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना जैसी टीमों के खिलाफ दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद दुनिया की नंबर चार की टीम Tokyo Olympics के लिए तैयार है।
23 जुलाई से शुरू होगा Tokyo Olympics
23 जुलाई से 5 अगस्त तक होने वाले Tokyo Olympics गेम्स 2020 के लिए भारतीय पुरुष टीम को पूल-ए में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्पेन और मेजबान जापान के साथ रखा गया है।