Wimbledon टूर्नामेंट का आगाज 28 से, इनामी राशि में हो सकती है भारी कटौती

0
805

नई दिल्ली। ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को ऐलान किया है कि विंबलडन (Wimbledon) में पुरुष और महिला वर्ग के प्रत्येक एकल विजेता को इस बार 24 लाख डॉलर की राशि मिलेगी, इसमें 2019 की तुलना में लगभग 28 प्रतिशत की कटौती की गई है। कुल इनामी राशि में हालांकि 5.2 प्रतिशत की कटौती हुई है।

Euro Cup : इटली, स्विटजरलैंड को हराकर नॉकआउट राउंड में पहुंची

28 जून से शुरू होगा Wimbledon 

आयोजकों ने अगले महीने सेंटर कोर्ट पर पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल के दौरान पूरी क्षमता यानी 15 हजार दर्शकों को स्टेडियम में लाने की योजना पेश की। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था। टूर्नामेंट इस साल 28 जून से खेला जाएगा।

WTC Final कल: ऐसी हो सकती है भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

वीनस शीर्ष 100 से बाहर

पांच बार की चैंपियन वीनस 2017 में यहां उप विजेता रही थी। आज 41 बरस की होने वाली वीनस शीर्ष 100 से बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने 2000, 2001, 2005, 2007 और 2008 में यहां खिताब जीता।

ICC Test Ranking : स्टीव स्मिथ पहुंचे शीर्ष पर, विराट कोहली इस नंबर पर

वीनस-मरे को वाइल्ड कार्ड

वहीं, पूर्व विंबलडन चैंपियनों वीनस विलियम्स और एंडी मरे को दो हफ्ते से कम में शुरू होने वाले इस ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया जाएगा। मरे दो बार के विंबलडन चैंपियन हैं। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे की विश्व रैंकिंग अभी 124 है। उन्होंने 2013 और 2016 में खिताब जीते।

BCCI को डेक्कन चार्जर्स नहीं देने पड़ेंगे 4800 करोड़ रुपए, जानिए क्यों

कुल इनामी राशि 4 करोड़ 95 लाख डॉलर होगी

स्पेन के किशोर कार्लोस अल्कारेज को भी वाइल्ड कार्ड दिया गया है। बता दें कि इस बार कुल इनामी राशि चार करोड़ 95 लाख डॉलर होगी जो 2019 में पांच करोड़ 21 लाख डॉलर थी। पुरुष और महिला एकल विजेताओं को पिछली बार 33 लाख डॉलर मिले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here