नई दिल्ली । WI vs SA: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में South Africa के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम नहीं टिक सकी। जिससे वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से पहली पारी में 100 रन भी नहीं बना सकी। WI vs SA Series के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेहमान टीम ने गेंदबाज लुंगी नगिदी और एनरिक नोर्त्जे की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को महज 97 रन पर समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे। क्विंटन डि कॉक (34) और वान डेर डुसेर (4) बल्लेबाजी कर रहे थे।
⛔️ DAY 1 | CLOSE OF PLAY
The #Proteas end the day on 128/4, holding a 31-run lead, with vd Dussen (34*) and de Kock (4*) at the crease.
Earlier, Ngidi (5/19) and Nortje (4/35) helped dismiss @windiescricket for 97#WIvSA #ThatsOurGame pic.twitter.com/TIBgprUnaO
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 10, 2021
BCCI : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने टेक दिए घुटने
सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में स्थित डैरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के नगिदी और नोर्त्जे की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। दो टेस्ट मैचों की WI vs SA Series के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी टीम महज 97 रनों पर आलआउट हो गई।
French Open 2021: महिला सिंगल्स के फाइनल में बारबोरा और अनास्तासिया
नगिदी ने 5 तो नोर्त्जे ने चटकाए 4 विकेट
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम का सफाया कर दिया। नगिदी पहली पारी में टीम के स्टार गेंदबाज रहे 13.5 ओवर में उन्होंने 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। चार विकेट एनरिक नोर्त्जे ने लिए जबकि एक विकेट कैगिसो रबादा के नाम रहा। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक 20 रन जेसन होल्डर ही बना पाए।
लाॅकडाउन ने बिगाड़े Sports Academies के हाल, अब तो खोलो सरकार
WI vs SA Series: साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही
वेस्टइंडीज को 97 रन पर ढेर करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान डीन एल्गर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। जबकि कीगन पीटरसन भी 19 रन ही बना पाए। एडेन मारक्रम ने डरकर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया। 110 गेंद पर 60 रन बनाने के बाद वो अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद टीम को चौथा झटका कायले वेरेने के रूप में लगा। डिकॉक और डुसेर ने इसके बाद कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवाकर 128 रन बनाए थे।