T20 World Cup: भारत से शिफ्ट होगा टूर्नामेंट, ICC ने दिए संकेत !!

0
694
Advertisement

नई दिल्ली। भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) को UAE और ओमान में स्थानांतरित करने की तैयारी है। देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए BCCI ने आंतरिक रूप से ICC को इसकी तैयारी करने की सूचना दे दी है। इस टूर्नामेंट के लिए यूएई हमेशा पहला बैक-अप विकल्प था, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए ओमान की राजधानी मस्कट को अबू धाबी, दुबई और शारजाह के अलावा चौथे स्थान के रूप में जोड़ा गया है।

Cricket : हसन तिलकरत्ने को बनाया श्रीलंका महिला टीम का हेड कोच 

अंतिम फैसला लेने के लिए मांगा चार सप्ताह का समय

ICC बोर्ड के घटनाक्रम से अवगत बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘ BCCI ने ICC बोर्ड की बैठक के दौरान औपचारिक रूप से अंतिम निर्णय लेने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन आंतरिक रूप से, उन्होंने कहा है कि वे मेजबानी के अधिकार रखना चाहेंगे। UAE और ओमान में आयोजित टूर्नामेंट के होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि 16-टीम की प्रतियोगिता के शुरुआती दौर के मैचों के लिए मस्कट को विशेष रूप से मेजबान के तौर पर रखा गया है। इससे IPL के 31 मैचों की मेजबानी करने वाले यूएई के तीन मैदानों को तरोताजा होने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।

Cricket : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान

…तो ओमान में खेले जा सकते हैं पहले सप्ताह के मुकाबले

अधिकारी ने कहा, ‘यदि IPL10 अक्टूबर तक समाप्त हो जाता है तो यूएई में टी-20 विश्व कप के मैचों को नवंबर में शुरू किया जा सकता है। इससे वैश्विक प्रतियोगिता के लिए पिचों को तैयार करने के लिए तीन सप्ताह का समय मिलेगा। इस बीच, पहले सप्ताह के मुकाबले ओमान में खेले जा सकते हैं।’

KKR को बड़ा झटका, IPL 2021 के बाकी बचे मैच नहीं खेलेगा ये धुरधंर खिलाड़ी

अक्टूबर में कोरोना की स्थिति का अभी से अनुमान लगाना मुश्किल

उन्होंने कहा, ‘ यदि आप व्यावहारिक रूप से इसके बारे में सोचते हैं तो भारत अब कोरोना संक्रमण के 1 लाख20 हजार से अधिक मामलों रोजाना आ रहे हैं जो कि अप्रैल के अंत और इस महीने की शुरुआत में आने वाले मामलों के मुकाबले में एक तिहाई के करीब है।’ इस अनुभवी अधिकारी ने कहा, ‘ आप 28 जून को टी-20 विश्व कप की मेजबानी के लिए कैसे हां कह सकते है, अगर तीसरी लहर आती है तो आप अक्टूबर के बारे में अभी से स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कैसे सोच सकते है।’

2500 करोड़ रुपए के राजस्व का दांव

इस मामले में दूसरा सवाल यह है कि अगर BCCI भारत में सितंबर में आठ टीमों के IPLको फिर से शुरू करने में झिझक रहा है , तो वह एक महीने के अंदर देश में 16 टीमों की मेजबानी कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘ BCCI में हर कोई जानता है कि कोरोना पर मानसून का कोई असर नहीं होगा। इस टूर्नामेंट पर 2500 करोड़ रुपये के राजस्व का दांव लगा होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here