नई दिल्ली। श्रीलंका के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने को छह महीने के लिए श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। वर्ल्ड कप 1996 विजेता टीम के सदस्य रहे तिलकरत्ने इससे पहले कई पदों पर रह चुके हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर कहा ,”श्रीलंका क्रिकेट यह ऐलान करता है कि हसन तिलकरत्ने राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच होंगे। यह नियुक्ति एक जून 2021 से प्रभावी होगी।”
KKR को बड़ा झटका, IPL 2021 के बाकी बचे मैच नहीं खेलेगा ये धुरधंर खिलाड़ी
तिलकरत्ने ने अपने करियर में खेले 83 टेस्ट मैच
हसन तिलकरत्ने का करार 31 दिसंबर को खत्म होगा लेकिन समझा जाता है कि उन्हें श्रीलंका क्रिकेट से नया करार मिलेगा चूंकि फरवरी मार्च में न्यूजीलैंड में महिला वर्ल्ड कप होना है। अपने 15 वर्ष के करियर में उन्होंने 83 टेस्ट खेलकर 11 शतक समेत 4545 रन बनाए हैं। उन्होंने 200 वनडे भी खेले और 3789 रन बनाए। हसन तिलकरत्ने को उनके लंबे इंटरनेशनल करियर के अनुभव को देखते हुए उन्हें महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
IPL 2021 के नॉकआउट मैचो में हो सकता है बड़ा बदलाव
हसन तिलकरत्ने को कोचिंग का भी अनुभव
हसन तिलकरत्ने को कोचिंग का भी अनुभव है। वह पहले श्रीलंका अंडर 19 टीम के मुख्य कोच और श्रीलंका इमर्जिंग टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। अब उनके इस अनुभव का लाभ महिला क्रिकेट टीम को मिल सकेगा।
Tokyo Olympic में नहीं खेलेंगी साइना नेहवाल, जानिए वजह
ब्रेट हैरोप को किया प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त
लंका प्रीमियर लीग के दौरान वो कैंडी टस्कर्स के साथ उनके मुख्य कोच की भूमिका में भी थे। श्रीलंका क्रिकेट ने उनके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रथम श्रेणी क्रिकेटर ब्रेट हैरोप को भी राष्ट्रीय टीम का प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया।