Tokyo Olympic में नहीं खेलेंगी साइना नेहवाल, जानिए वजह

0
642
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) खेलने का सपना टूटने के बाद साइना नेहवाल का आगे का सफर कठिन है और उन्हें अपने कैरियर को विस्तार देने के लिए टूर्नामेंट चुनकर ही खेलना होगा। यह मानना है भारत के पूर्व बैडमिंटन कोच विमल कुमार का। उनका है कि चोट और खराब फॉर्म से जूझती आईं साइना चौथा ओलंपिक नहीं खेल सकेंगी, क्योंकि BWF ने कोरोना महामारी के कारण आखिरी तीन क्वालीफायर रद्द कर दिए।

Tokyo Olympic : दुत्तीचंद और हिमादास के पास क्वॉलिफाई करने का अंतिम मौका

इस बार ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाना दुखद

विमल ने पीटीआई से कहा, ‘वे 2005-06 में सुर्खियों में आई थीं और प्रकाश पादुकोण के कारण खेल में अगली पीढी को प्रेरित करने वाली बन गईं। वह लगातार अच्छा खेलीं और कई साल तक खेलीं। यह दुखद है कि वह इस बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। आखिरी दो मैचों में वह बदकिस्मत रहीं।’ साइना को दुनिया की नंबर एक रैंकिंग तक पहुंचाने वाले विमल का मानना है कि, ‘लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कुछ साल और भारतीय बैडमिंटन को दे सकती है, बशर्तें वह सही प्लानिंग बनाकर खेले और अपने शरीर का ध्यान रखे।’

French Open 2021: तीन साल बाद अंतिम-16 में सेरेना विलियम्स

सही रणनीति बनाकर चुनिंदा टूर्नामेंट ही खेलने होंगे

उन्होंने कहा, ‘वे कुछ साल और खेल सकती हैं लेकिन यह कठिन होगा। उन्हें सही रणनीति बनाकर चुनिंदा टूर्नामेंट ही खेलने होंगे। उनके पास इतना अनुभव है कि वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हरा सकती हैं लेकिन उसे रैंकिंग पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि सर्किट पर खेलते हुए चोटमुक्त रहना कठिन होगा।’

Cricket: राशिद खान नहीं संभालेंगे अफगानिस्तान टी20 टीम की कमान, जानिए वजह

24 से ज्यादा इंटरनेशनल खिताब जीत चुकी है साइना 

साइना अपने कैरियर में 24 से ज्यादा इंटरनेशनल खिताब अपने नाम कर चुकी है जिनमें 11 सुपर सीरीज खिताब है। इसके अलावा विश्व चैम्पियनशिप में रजत और कांस्य और लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता है। बीजिंग ओलंपिक 2008 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची साइना रियो ओलंपिक 2016 में दूसरे दौर से बाहर हो गई थीं। घुटने की चोट से उबरकर वापसी करते हुए उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता लेकिन पिछले दो साल में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई।

अपने दम पर सर्किट पर खेलना चाहिए

विमल ने कहा, ‘ साइना के लिए अगला ओलंपिक खेलना बहुत कठिन है। क्योंकि वह लगातार चोटिल हो रही हैं। वैसे भी मेरा मानना है कि ओलंपिक अब उसकी प्राथमिकता नहीं होना चाहिए।’ उसे अपने दम पर सर्किट पर खेलना चाहिए अगर उसके भीतर खेलने की ललक बाकी है। ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here