French Open 2021 के दूसरे राउंड में पहुंचे राफेल नडाल-एश्ले बार्टी

0
731
Advertisement

नई दिल्ली। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने मंगलवार को विजयी शुरुआत करते हुए French Open 2021 के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन में दमदार वापसी की और क्वालीफायर डेनिस इस्तोमिन को सोमवार को पहले दौर में 6-2, 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।

Tokyo Olympic को लेकर सस्पेंस बरकरार, उधर पहली टीम पहुंची टोक्यो

नडाल ने एलेक्सी पॉपीरिन को दी मात

तीसरी सीड नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पॉपीरिन को दो घंटे 23 मिनट में 6-3, 6-2, 7-6(7-1) से मात दी। रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश में उतरे नडाल ने पहले दो सेट आसानी से जीत लिए लेकिन पॉपीरिन ने तीसरे सेट में 5-3 की बढ़त बना ली। नडाल ने फिर जोर लगाया और इस सेट को टाई ब्रेक में ले गए जहां उन्होंने 7-1 से जीत हासिल की।

खिलाड़ियों की डाइट मनी के लिए IOA ने खेल मंत्रालय से की गुजारिश

बार्टी ने बर्नाड पेरा को हराया

2019 में जीते अपने खिताब का बचाव करने उतरी बार्टी ने अमेरिका की बर्नाड पेरा को तीन सेटों में 6-4, 3-6, 6-2 से मात देकर मुकाबला दो घंटे के समय में जीता। बार्टी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन में भाग नहीं लिया था, तब पोलैंड की इगा स्वीयतेक ने यह खिताब जीता था। बार्टी ने पिछले साल 11 महीने कोरोना महामारी की वजह से टेनिस से दूर रहकर बिताए थे ,लेकिन 2021 उनके लिए काफी व्यस्त रहा है।  इस दौरान उन्होंने 27-5 का रिकॉर्ड रखा है और तीन सिंगल्स खिताब अपने नाम किए हैं।

साल 2021 से 2031 तक की अवधि में ICC कराएगा ये 17 टूर्नामेंट्स

एलिना स्वितोलिना की शानदार वापसी

पांचवीं सीड एलिना स्वितोलिना ने दूसरे सेट में 2-5 से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए युवा वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी ओशन बेबल को 6-2, 7-5 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बना ली।  जबकि पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। 2009 में फ्रेंच ओपन के विजेता रह चुके फेडरर ने 2020 में दो बार घुटने की सर्जरी कराई थी और लगभग पूरा साल कोर्ट से बाहर रहे थे और वह इस वर्ष दोहा और जेनेवा में एटीपी 250 टूर्नामेंटों में खेले थे जहां उनका 1-2 का रिकॉर्ड रहा।

दूसरे दौर में फेडरर का मुकाबला मारिन सिलिच से होगा

फेडरर ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में इस्तोमिन के खिलाफ तीनों सेट में एक भी ब्रेक अंक का सामना नहीं करना पड़ा और इस जीत से उन्होंने उज्बेक खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 8-0 पहुंचा दिया। फेडरर का दूसरे दौर में 2014 के यूएस ओपन चैंपियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच से मुकाबला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here