नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन (French Open 2021) के पहले दिन विश्व के नंबर-68 स्पेन के पाब्लो एंदुजार ने दो बार के फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को पहले ही राउंड में शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। करीब साढ़े 4 घंटे चला यह मैच 5 सेटों तक गया। वहीं, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास और जापान की नाओमी ओसाका अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंचने में सफल रहे।
Football : अर्जेंटीना से भी छिनी Copa America की मेजबानी, जानिए क्यों ?
अश्विन ने की एंदुजार सराहना
एंदुजार ने थिएम को 4-6, 5-7, 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी। यह उनकी 150वीं टूर लेवल मैच में जीत रही। पहला दो सेट हारने के बाद एंदुजार ने शानदार वापसी की और अगले 3 सेट में थिएम को परास्त किया। भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी एंदुजार की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा कि एंदुजार ने शानदार कोशिश की है।
IPL 2021 के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस
ओसाका का शानदार आगाज
इस साल की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन का आगाज भी जोरदार तरीके से किया। उन्होंने 1 घंटे 47 मिनट तक चले अपने पहले राउंड के मुकाबले में पैट्रिशिया मारिया टिग को 6-4, 7-6(4) से शिकस्त दी। ओसाका अब तक ग्रैंड स्लैम में लगातार 15 मैच जीत चुकी हैं। दूसरे राउंड में उनका सामना रोमानिया की एना बोग्दन से होगा। बोग्दन ने पहले राउंड में इटली की एलिसाबेत्ता कोसिएरेट्टो को 6-1, 6-3 से पराजित किया था। ओसका पर रविवार को करीब 10 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया। यह जुर्माना उन परजीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस जॉइन नहीं करने के लिए लगा।
जानिए, Naomi Osaka पर क्यों लगा भारी जुर्माना
ज्वेरेव को जीत के लिए करना पड़ा संघर्ष
विश्व के नंबर-6 ज्वेरेव को भी जर्मनी के ही बिना कोई वरीयता प्राप्त ऑस्कर ओट्टे के खिलाफ 5 सेटों तक संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, 2 घंटे 49 मिनट तक चले मुकाबले को वे जीतने में सफल रहे। ज्वेरेव ने ओट्टे को 3-6, 3-6, 6-2. 6-2, 6-0 से हरा दिया। पहला 2 सेट गंवाने के बाद ज्वेरेव पर हार का खतरा मंडरा रहा था। पर उन्होंने आखिरी 3 सेट में वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया।