नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शनिवार को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों को यूएई शिफ्ट करने का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबले सितंबर-अक्टूबर की विंडो में खेले जाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने इन मैचों की तारीखों की अभी घोषणा नहीं की गई। बैठक में टी-20 विश्व कप को लेकर भी चर्चा की गई। यह माना जा रहा था कि इस मीटिंग में बीसीसीआई पिछले सीजन रद्द हुए रणजी ट्रॉफी के घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा देने पर भी विचार करेगी, लेकिन इस पर कोई बातचीत नहीं हुई है।
BCCI का फैसला, UAE में खेले जाएंगे IPL 2021 के बाकी बचे मैच
UEA में होंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच
IPL के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों को यूएई में करवाने के निर्णय पर BCCI ने मुहर लगा दी है। बोर्ड ने यह भी बताया है कि बचे हुए मुकाबलों को सितंबर-अक्टूबर के बीच में करवाया जाएगा। कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद 4 मई को बीसीसीआई को आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित करने का फैसला करना पड़ा था।
Lockdown का उल्लंघन करने पर क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी पर ठोका जुर्माना
टी-20 विश्व कप पर अभी निर्णय नहीं
BCCI की एसजीएम में यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट करने का ऐलान कर सकता है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। BCCI ने इस बैठक में तय किया है कि वह ICC से टी-20 वर्ल्ड को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए इंतजार करने को कहेगी।
CPL 2021 में खेलेंगे ये खिलाड़ी
इन मुद्दों पर नहीं हुई चर्चा
पिछले सीजन कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते BCCI ने रणजी ट्रॉफी को रद्द करने का फैसला लिया था। यह माना जा रहा था कि बीसीसीआई एसजीएम में घरेलू क्रिकेटर्स को मुआवजा देने के फैसले पर विचार कर सकती है। हालांकि, इस मुद्दे पर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई। मीटिंग में मौजूद कई एसोसिएशन में से एक ने इस मुद्दे को चर्चा के लिए उठाया, लेकिन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि यह एजेंडे का हिस्सा नहीं है।