Cricket : PCB को राहत, UAE ने PSL के खिलाड़ियों को जारी किया वीजा

0
639
Advertisement

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए बुधवार को राहतभरी खबर आई। जब यूएई के अधिकारियों ने अबु धाबी में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों के लिए खिलाड़ियों और प्रसारणकर्मियों को वीजा जारी कर दिया। पीसीबी ने पुष्टि की कि UAE के अधिकारियों ने 25 भारतीय नागरिकों को भी भारत से अबु धाबी की यात्रा करने के लिए वीजा जारी किया है जो प्रसारणकर्मियों की टीम का हिस्सा हैं।

IPL 2021 के बचे हुए सत्र को कराने में BCCI के सामने कई चुनौतियां

साउथ अफ्रीका के 26 लोगों को भी जारी किया वीजा 

साउथ अफ्रीका के 26 लोगों को भी वीजा जारी किया गया है जिसमें खिलाड़ी और तकनीकी स्टाफ शामिल है। दक्षिण अफ्रीकी दल में फाफ डुप्लेसिस, डेविड मिलर, रिली रोसेयु, केमरन डेलपोर्ट, माइकल स्मिथ और हर्शल गिब्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। PCB ने बयान में कहा, ”जो सभी खिलाड़ी, अधिकारी और कर्मचारी 27 मई दोपहर तक अपने होटल पहुंच जाएंगे उनके संदर्भ में माना जाएगा कि उन्होंने क्वारैंटाइन पूरा कर दिया है। पीसीबी की सभी छह फ्रेंचाइजियों के लगभग 233 खिलाड़ियों और अपने कर्मचारियों को चार्टर्ड विमान में ला रहा है जिससे कि पीएसएल के बाकी बचे 20 मैचों का आयोजन हो सके। इन मैचों को छह से 20 जून के बीच खेले जाने की संभावना है।

विल्लारीयाल ने जीता Europa League Football Tournament

पहले 4 मार्च को स्थगित कर दिया था PSL

गौरतलब है कि PSL में खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलने के बाद इस साल चार मार्च को लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। स्थगित होने से पहले टूर्नामेंट के 14 मैच खेले गए थे। इसके बाद पीसीबी ने मार्च में स्थगित हुए पीएसएल के बचे हुए 20 मैचों का आयोजन पहले एक से 20 जून तक कराची में कराने का निर्णय किया था। लेकिन देश में कोविड-19 की निगरानी करने वाले ‘नेशनल कमंड और ऑपरेशन ऑथोरिटी’ की सलाह पर इसे यूएई में कराने का फैसला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here