नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोना महामारी के कारण भयावह स्थिति बनी हुई है। जापान में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आगाज 23 जुलाई से होगा। ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए दो महीने पहले ही जापान में कोरोना के खिलाफ अपने टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है। इसके लिए सेना के डॉक्टरों और नर्सों को भी इस मुहिम में लगा दिया गया है। टोक्यो में तो एक सुमो स्टेडियम को भी टीकाकरण केंद्र बना दिया गया है। इस स्टेडियम का उपयोग ओलंपिक में मुक्केबाजी केंद्र के रूप में होगा। सुमिदा वार्ड में स्थित इस क्षेत्र में 25 प्रतिशत लोग 65 साल की उम्र से ज्यादा के हैं। सोमवार को 759 आवेदनों में से 230 को चुना गया है।
Cricket : टीम इंडिया कोच सहित आज करेगी बायो बबल में एंट्री
टीके लगवाने वाले को गिफ्ट
कोरोना का टीका लगाने के बाद लोगों को दर्शक दीर्घा में बिठाया गया और उन्हें बिग स्क्रीन पर सुमो कुश्ती के वीडियो दिखाए गए। जिन लोगों ने टीका लगवाया, उनके प्रोत्साहन के लिए लाटरी प्रणाली भी रखी गई जिसमें जीतने वालों को सुमो पहलवानों के पोस्टर, चाकलेट और अन्य गिफ्ट में दिए जा रहे हैं।
CORONA के खिलाफ जंग, BCCI करेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान
ओलंपिक के आयोजन को लेकर पीएम योशिहिदे सुगा दृढ़ संकल्पित
कोरोना महामारी की वजह से एक साल देरी से शुरू हो रहे ओलंपिक के आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा दृढ़ संकल्पित हैं। योजना साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाने का टारगेट रखा गया है। हालांकि अभी बहुत कम लोगों को टीका लगा है और ऐसे में ओलंपिक को रद्द करने की मांग उठ रही है।
Tennis : स्टेफानोस सितसिपास ने जीती Leon Open Trophy
टोक्यो में 10 हजार तो ओसाका में 5 हजार लोगों का रोजाना टीकाकरण
दो केंद्रों पर 280 मिलिट्री स्टाफ और 200 नर्सें तैनात हैं। टारगेट अगले तीन महीने में टोक्यो में प्रतिदिन दस हजार लोगों को और ओसाका में पांच हजार लोगों को टीका लगाने का है। अभी जापान में टोक्यो सहित नौ क्षेत्रों में आपात स्थिति है जहां जापान की 40 प्रतिशत जनसंख्या बसती है।जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि टीकाकरण एक चुनौती है। हम जो कर सकते हैं, वह जरूर करेंगे ताकि लोग टीका लगवाने के बाद जल्द से जल्द अपने रोजमर्रा जिंदगी के कार्यों से जुड़ सकें।