नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बचे हुए 31 मैचों को कराने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सीईओ ने प्रस्ताव बनाया है। सीईओ हेमंग अमीन 29 मई को BCCI की होने वाली स्पेशल बैठक में इस प्रस्ताव को रखेंगे। अमीन ने IPL के बचे हुए मैच कराने के लिए इंग्लैंड और UAE में कराए जाने का प्रस्ताव रखेंगे। हालांकि अमीन की पहली पसंद UAE है। गौरतलब है कि BCCI सचिव जय शाह ने IPLके बचे हुए मैचों और भारत में अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर चर्चा करने के लिए स्पेशल बैठक बुलाई है।
IPL 2021 के बचे हुए मैचों के लिए चर्चा, जानिए ECB और BCCI ने क्या जवाब दिया
IPL के शेष मैच UAE कराना अमीन की पहली पसंद
बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन ने बोर्ड को सलाह दी है कि यूएई को IPL 2021 के बाकी मैचों के लिए चुना जाए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हेमंग अमीन ने IPL 2021 के बाकी मैच कराने को लेकर लिए दो शेड्यूल बनाए हैं। इसमें से एक यूके के लिए और दूसरा यूएई के लिए है। उन्होंने इसे UAE में कराने की वकालत की है क्योंकि ये पहले भी यहां सफलतापूर्वक कराया जा चुका है। साथ ही इंग्लैंड की तुलना में UAE में IPLकराने का खर्च कम पड़ेगा। इंग्लैंड में होटल, स्टेडियम आदि का खर्च UAE की तुलना में ज्यादा हैं। इसके अलावा का मौसम इंग्लैंड का अनिश्चित रहता है जबकि UAE में सितंबर में ठंड का मौसम रहेगा। जो खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए अच्छा रहेगा।
SAI :13 हजार खिलाड़ियों और कोचों को चिकित्सा बीमा देगी केंद्र सरकार
टी-20 वर्ल्डकप से पहले IPL कराना चाहती है BCCI
भारत में कोरोना की पहली लहर के बाद IPL2020 यूएई में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। इसके बाद IPL 2021 को भारत में कराया जा रहा था। IPL के 14वें सीजन के दौरान बायो बबल में कोरोना के केस सामने आने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। BCCI आईपीएल 2021 के बाकी मैच भारत से बाहर कराने की योजना पर काम कर रही है। वो टी20 वर्ल्डकप से पहले इसे कराने पर विचार कर रही है। इंग्लैंड में अभी तक आईपीएल का आयोजन नहीं हुआ है और उसने आयोजन में कई बार दिलचस्पी दिखाई है। फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाए ताकि उन्हें तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके।