धावक मिल्खा सिंह हुए CORONA संक्रमित

0
462

नई दिल्ली। भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह को कोरोना (CORONA) संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार उनको चंडीगढ़ के आवास पर होम आइसोलेट कर दिया गया है। 91 साल के मिल्खा सिंह को फ्लाइंग सिख के नाम से जाना जाता है। भारत के इतिहास में महानतम धावकों में वह एक सर्वश्रेष्ठ धावक हैं। गुरुवार को मिल्खा सिंह की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उनको स्वास्थ पर ध्यान और सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए रखा गया है।

Football: बर्नले को 3-0 से हराकर टॉप-4 में पहुंचा लिवरपूल

मिल्खा ने यह जानकारी खुद शेयर की  

पीटीआइ से अपने कोरोना (CORONA) संक्रमित होने की जानकारी खुद मिल्खा ने शेयर की। उन्होंने इस बारे में बताया, हमारे कई सहयोगी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। टेस्ट की रिपोर्ट सामने आ गई है और इसमें घर के सभी सदस्यों नेगेटिव हैं सिर्फ मेरा ही एक टेस्ट पॉजिटिव आया है। बुधवार को मेरे कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आई जिसके बाद मैं काफी अचम्भित हूं।

World Test Championship final देखने के लिए इतने दर्शकों को मिली अनुमति

मेरा मनोबल काफी ऊंचा

अपनी सेहत पर अपडेट देते हुए मिल्खा ने कहा, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अब तक तो मुझे ना बुखार आया है और ना ही खासी की ही शिकायत है। मेरे डॉक्टर ने कहा है कि मै अगले दो चार दिन में बिल्कुल ठीक हो जाउंगा। मैंने तो कल भी जॉगिंग की थी और इस वक्त भी मेरा मनोबल काफी उंचा है। मैं काफी आशान्वित हूं।

BCCI का ऐलान, इस साल ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम

एशियन गेम्स में 5 बार गोल्ड जीत चुके हैं मिल्खा

मिल्खा ने ओलंपिक में भारत की ओर से व्यक्तिगत धावक इवेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। मिल्खा एशियन गेम्स में 5 बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं। अब तक के उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 1960 ओलंपिक में 400 मीटर रेस में देखने को मिला था। यहां वह कांस्य पदक हासिल करने से चूक गए थे। दशमलव 45 सेकेंड से मिल्खा पदक हासिल करने से चूक गए थे और वह चौथे स्थान पर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here