Cricket: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कोच होंगे राहुल द्रविड़

0
615
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए टीम इंडिया के कोच होंगे। इससे पहले राहुल द्रविड़ 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ से BCCI के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि। उन्होंने कहा कि रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौर टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे। ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए द्रविड़ कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Football: बर्नले को 3-0 से हराकर टॉप-4 में पहुंचा लिवरपूल

राहुल के साथ अच्छा महसूस करते हैं युवा

अधिकारी ने कहा, ‘टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड में होगा और अच्छा होगा कि युवा टीम को द्रविड़ द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। वह पहले ही लगभग सभी भारत ‘ए’खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं। युवा उनके साथ अच्छा महसूस करते हैं। इससे अतिरिक्त फायदा होगा।’  वर्ष 2019 में NCA के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, द्रविड़ ने अंडर -19 स्तर के साथ-साथ भारत ‘ए’ टीम में युवाओं के साथ मिलकर काम किया था। उन्होंने पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय टीम के लिए एक ठोस बेंच स्ट्रेंथ बनाने में एक विशेष भूमिका निभाई है।

World Test Championship final देखने के लिए इतने दर्शकों को मिली अनुमति

यह रहेगा टीम इंडिया के श्रीलंका का दौरे का कार्यक्रम 

आपको बता दें कि श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन महीने के आखिरी में होने की उम्मीद है और लड़कों को तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने से पहले क्वारैंटाइन में रहना पड़ेगा। तीन वनडे 13 से 19 जुलाई के बीच खेले जाएंगे और टी20 मैच 22-27 जुलाई के बीच खेले जाने की उम्मीद है।

BCCI का ऐलान, इस साल ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम

ऐसी हो सकती है श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया  

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं। इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ को अवसर मिल सकता है। गेंदबाजों में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, दीपक चाहर, खलील अहमद और नवदीप सैनी को शामिल किया जा सकता है।

जूनियर और सीनियर टीम इंडिया का अपना-अपना कार्यक्रम 

युवा भारतीय खिलाड़ी जहां सीमित ओवरों की सीरीज में श्रीलंका से टक्कर लेंगे,वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड में 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले 18 से 22 जून तक साउथैंप्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here