नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना (Corona) प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए धनराशि जुटाने के अपने अभियान में करीब 11 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ने खुद दो करोड़ रुपए दिए हैं। इस अभियान से एकत्र धनराशि एक्ट ग्रांट्स को कोरोना राहत कार्यों के लिए दी जाएगी। शुरुआत में उनका टारगेट केटो के तहत 7 करोड़ रुपए एकत्रित करने का था लेकिन उससे ज्यादा धन इकट्ठा हो गया है। MPL स्पोटर्स फाउंडेशन ने भी पांच करोड़ रुपए दिए हैं।
30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच खेला जाएगा LPL का दूसरा एडिशन
विराट ने जताया आभार
विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा कि Corona के खिलाफ लड़ाई में आपकी 5 करोड़ की मदद के लिए धन्यवाद। हम कोरोना राहत कोष का टारगेट बढ़ाकर 11 करोड़ कर रहे हैं। आपकी इस मदद के लिए मैं और अनुष्का बहुत आभारी हैं। विराट ने बताया कि इसे अभियान को 7 दिन तक चलाया जाएगा। इससे जुटाई गई धनराशि एसीटी ग्रांट्स नामक संस्था को दी जाएगी जो कि ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ये काम आम लोगों से धन जुटाने वाली संस्था केटो के माध्यम से कर रहे हैं।
Champions League : चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के बीच होगा फाइनल
लोगों की जान बचाने की जरूरत
Corona पीड़ितों की मदद के लिए कैम्पेन लॉन्च करते वक्त विराट कोहली ने कहा था कि, “हमारा देश फिलहाल बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हमें इसमें एकजुट होने और आसपास के लोगों की जान बचाने की जरूरत है। मैं और अनुष्का पिछले साल से अब तक लोगों को असहाय देखकर और जान गंवाते देखकर दुखी और परेशान हैं। इस देश को हम सबकी जरूरत है”।
Tokyo Olympics से पहले टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं एथलीट नीरज
इन क्रिकेटर्स ने भी की मदद
क्रिकेट जगत से जुड़े कई लोगों ने भारत में कोविड संकट का सामना कर रहे लोगों की सहायता की है। इसमें सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन शामिल हैं। इसके अलावा आइपीएल की फ्रेन्चाइंजी राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा भी कई क्रिकेटर्स ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।