नई दिल्ली। कोरोना (CORONA) महामारी की दूसरी लहर ने खेल जगत को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसकी वजह से IPL 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अब बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने कोरोना महामारी की वजह से सिंगापुर ओपन को रद्द कर दिया है। यह ओलंपिक क्वालिफाइंग का आखिरी टूर्नामेंट था। इसके साथ ही साइना नेहवाल की टोक्यो ओलंपिक में खेलने की उम्मीद खत्म हो गई। 2012 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि नेहवाल ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगी। नेहवाल के साथ ही किदांबी श्रीकांत का भी खेल पाने का सपना टूट गया है।
30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच खेला जाएगा LPL का दूसरा एडिशन
खिलाड़ियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए किया टूर्मानेंट रद्द
गौरतलब है कि सिंगापुर ओपन का आयोजन 1 से 6 जून तक होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कई देशों के बीच हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस वजह से BWF ने टूर्नामेंट को रद्द करने का निर्णय किया है। BWF ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों, टूर्नामेंट कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े हितों को देखते हुए टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है।’
Champions League : चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के बीच होगा फाइनल
नेहवाल और श्रीकांत के लिए इसिलए था महत्वपूर्ण
साइना और श्रीकांत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जाने की आखिरी उम्मीद सिंगापुर ओपन पर ही टिकी हुई थी। मलेशिया ओपन 25 से 30 मई के बीच होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में सिंगापुर टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर इन दोनों खिलाड़ियों के ओलंपिक का रास्ता तय होना था, लेकिन सिंगापुर ओपन के कैंसिल हो जाने से यह उम्मीद भी खत्म हो गई।
Tokyo Olympics से पहले टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं एथलीट नीरज
लंदन ओलंपिक में जीत चुकी हैं कास्य पदक
भारत के लिए नेहवाल ने अपने पहले ओलंपिक 2012 लंदन ओलंपिक में कास्य पदक जीता था। भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी रहीं। भारत को ओलंपिक के इतिहास में बैडमिंटन में दो मेडल मिले हैं। साइना के अलावा 2016 रियो ओलिंपिक में पीवी सिंधु ने रजत पदक जीता था।