Hockey: भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल सहित टीम के 7 सदस्यों ने जीती कोरोना जंग

0
1025
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी (Indian women’s hockey) टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित सात सदस्यों ने कोरोना की जंग जीत ली है। यह सभी बेंगलरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में पिछले दो सप्ताह से क्वारैंटाइन में थीं। इस बात की जानकारी खुद कप्तान रानी रामपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। इन सातों खिलाड़ियों को ब्रेक के बाद बेंगलुरु में नेशनल कैंप में महिला हॉकी कोर ग्रुप की वापसी के बाद 24 अप्रैल को हुई जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया था। हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों में कोई लक्षण नजर नहीं आए थे।

IPL खिलाड़ियों पर कोराना का कहर, KKR टीम का अब यह तेज गेंदबाज हुआ कोरोना संक्रमित

रानी से सभी शुभचिंतकों का किया आभार व्यक्त

रानी ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में कहा, ” पिछले दो सप्ताह के दौरान मैसेज और फोन कॉल्स के माध्यम से प्यार और मानसिक समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद। मैं, टीम की मेरी साथी और सहयोगी कर्मचारी कोरोना महामारी से अब पूरी तरह उबर गए हैं। हॉकी बिरादरी के सदस्यों, मित्रों और प्रशंसकों के तौर पर आप सभी के होने से मैं खुद को धन्य मानती हूं। हमारी अच्छी देखभाल करने के लिए हॉकी इंडिया और साइ को विशेष धन्यवाद।’

IPL 2021: माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, लेकिन अभी रहेंगे क्वारैंटाइन

रानी ने इस मुश्किल समय में लोगों की मदद करने की अपील की 

रानी ने भारत के लोगों से विशेष अपील की है कि वे इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें। उन्होंने कहा, ” इस बारे में जानकर बहुत दुख हो रहा कि इतने सारे लोग अपनों को खो रहे है, उन सब के लिए मैं प्रार्थना कर रही हूं। कृपया अपने निकट और प्रियजनों की जितना हो सके उतनी मदद करें।

Cricket : WTC फाइनल और इंग्लैंड दौर के लिेए इन खिलाड़ियों में मिली टीम इंडिया में जगह

सुरक्षित रहें, मास्क पहनें

रानी ने कहा कि आइए हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ें। सुरक्षित रहें, मास्क पहनें और कोरोना महामारी की गाइडलाइन और सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।’ रानी के अलावा सविता पूनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और सुशीला के साथ कोरोना वायरस के चपेट में आने वालों में टीम के वीडियो विश्लेषक अमृतप्रकाश और वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोम्बार्ड शामिल थे। इन सभी सदस्यों ने कोरोना महामारी को मात दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here