नई दिल्ली। IPL बायो बबल में कोरोना की घुसपैठ और कोरोना संक्रमित हुए खिलाड़ियों के बाद IPL 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित दिया गया है। बायो-बबल में कोरोना के केस मिलने के बाद BCCI ने यह निर्णय लिया था। टूर्नामेंट के अभी 31 मुकाबले बाकी हैं। इन मैचों के आयोजन को लेकर बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि वे सभी देशों के बोर्ड से बात कर टी20 वर्ल्ड कप से पहले विंडो निकालने की कोशिश करेंगे।
ICC World Test Championship: आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
…तो मिलेगा BCCI को मिलेगा 30 दिन का समय
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर से नवंबर के मध्य तक आयोजित होगा। भारत का इंग्लैंड दौरा14 सितंबर को खत्म हो रहा है। इन दोनों के बीच BCCI को करीब 30 दिन का समय मिलेगा। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच होते हैं और क्वारैंटाइन नियमों की वजह से टीमों को सितंबर के अंत तक ही आयोजन वाले देश में पहुंचना होगा। अभी यह माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप यूएई में ही होगा।
Football : चेल्सी का फाइनल में मैचेस्टर सिटी से होगा सामना
इंग्लैंड के चार क्रिकेट क्लबों ने दिखाई रूचि
IPL 2021 के शेष मैचों के लिए भी यूएई पहला विकल्प दिख रहा है। लेकिन इंग्लैंड की चार काउंटी टीम मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर ने भी मेजबानी करने में रुचि दिखाई है। अगर IPL इंग्लैंड में भी होता है तो खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले यूएई में क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। बोर्ड के पास टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद भी बचे हुए मैचों का आयोजन कराने का विकल्प होगा।
Tokyo Olympics: जानिए, कैसे लगा साइना और श्रीकांत की उम्मीदों को झटका
BCCI के लिए चूनौतीपूर्ण कार्य
नवंबर महीने के आखिरी में एशेज शुरू होने वाला है। दिसंबर में बिग बैश भी शुरू होगा। भारतीय टीम को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और टी 20 खेलना है। जिससे बोर्ड के लिए IPL के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन करना चुनौती होगा।
शायद ट्रैवल की वजह से बायो-बबल में हुई कोरोना की एंट्री
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली बायो-बबल में कोरोना की एंट्री पर कहा कि, ‘हमें जो रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार बायो-बबल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। ट्रैवल करना शायद कोरोना वायरस के बायो-बबल में आने की एक वजह हो सकती है। हमें जांच के बाद ही कारण पता चल पाएगा।’