IPL 2021 पर Corona का कहर, अब CSK के तीन सदस्य संक्रमित

0
767
Corona havoc on IPL 2021, After Kolkata Knight riders now three CSK members tested positive
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के लिए 3 मई का दिन Corona के कहर के चलते सबसे काफी खराब साबित हो रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के दो सदस्यों के कोरोना वायरस के संक्रमित पाए जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला मैच रद्द करना पड़ा है। इसके तुरंत बाद ही IPL में कोरोना से जुड़ी एक ओर खबर आई है कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए अब IPL 2021 के आयोजन पर अब कोरोना का साया मंडरा रहा है।

Corona: Cricket Australia ने भारत के लिए की 50 हजार डॉलर की मदद

CSK टीम का अभ्यास सत्र किया रद्द 

गौरतलब है कि दिल्ली में मैच खेलने के लिए आई चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) टीम के तीन सदस्यों को Corona वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सीएसके के किसी खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ के अलावा एक कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। चेन्नई की टीम जिस होटल में ठहरी हुई है, उस पूरे होटल को सैनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही साथ खिलाड़ियों के  RT-PCR टेस्ट हो रहे हैं। इसके अलावा टीम का अभ्यास सत्र भी रद्द कर दिया गया है।

IPL 2021 Points Table: दिल्ली का धमाल, CSK से छीनी टॉप सीट

IPL के बायो बबल में भी Corona का प्रवेश 

IPL 2021 की शुरुआत में Corona के कुछ मामले जरूर सामने आए थे, लेकिन अब फिर से कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय अहमदाबाद में है, जबकि चेन्नई की टीम दिल्ली में ठहरी हुई है। आइपीएल के लिए तैयार किए गए बायो-बबल में भी कोरोना वायरस घुस गया है। बीच टूर्नामेंट में कोरोना वायरस के केस आने की वजह से टूर्नामेंट पर भी खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि अब खिलाड़ी डर के कारण अपने आप को असहज महसूस करने लगे होंगे।

IPL2021: विराट कोहली आज बनाएंगे ये नया रिकॉर्ड

KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप कोरोना संक्रमित 

BCCI ने केकेआर और आरसीबी बीच के होने वाले मैच को लेकर कहा है कि ये मुकाबला फिलहाल के लिए स्थगित किया गया है, क्योंकि KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर Corona से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी निगरानी मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है। हालांकि, BCCI ने यह नहीं बताया कि यह मैच आगे कब खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here