IPL 2021 : सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर से छीनी कप्तानी
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार को डेविड वार्नर से IPL 2021 की कप्तानी छीन ली है। इसकी जानकारी हैदराबाद की टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। साथ ही IPL के 14वें सीजन के शेष मैचों के लिए SRH ने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को कप्तान नियुक्त किया है। विलियमसन वॉर्नर की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की पहले भी कप्तानी कर चुके हैं।
IPL 2021: जानिए, कैसी होगी Chennai Super Kings की प्लेइंग इलेवन
इसलिए हटाया वार्नर को
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि इस सीजन में अभी तक टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। SRH की टीम छह में से पांच मैचों में हार का सामना कर चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल छह मैचों में सिर्फ 2 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है। पिछले मैच में हैदराबाद टीम को चैन्नई सुपर किंग्स के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
IPL 2021: CSK के खिलाफ ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग इलेवन
SRH की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव
SRH फ्रेंचाइजी ने यह भी संकेत दिया है कि उनके अगले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा और खिलाड़ियों के विदेशी सेट में निश्चित रूप से परिवर्तन किया जाएगा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेविड वार्नर को मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। आधिकारिक बयान में सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा है, “सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करना चाहता है कि केन विलियमसन रविवार के मैच के लिए और IPL 2021 के शेष सत्र के लिए कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। टीम प्रबंधन ने यह भी फैसला लिया है कि वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कल के मैच के लिए अपने विदेशी संयोजन में बदलाव करेंगे।”
IPL 2021: CSK और मुंबई में मुकाबला आज, जानिए कौन किस पर हावी
विलियमसन ने दिल्ली के खिलाफ खेली थी शानदार पारी
विलियमसन चोटिल होने के कारण शुरुआती मैचों में नहीं खेले थे, लेकिन पिछले दो मैचों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाफ 66 रनों की दमदार पारी खेली थी। वहीं डेविड वॉर्नर की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में 193 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट महज 110.28 का रहा है।