IPL 2021: ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर ये भारतीय बल्लेबाज

0
788

नई दिल्ली। IPL 2021 में बड़े बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट में अब तक रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज ही छाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप दो नाम भारतीय हैं। अनुभवी शिखर धवन और केएल राहुल रन बनाने के मामले में पहले दो स्थान पर बने हुए हैं।

विदेशी खिलाड़ियों से बोली BCCI, आपको घर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

शिखर धवन- सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर शिखर धवन लगातार टॉप पर बने हुए हैं। 6 मैच में 44 की औसत से इस बल्लेबाज ने अब तक 265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 92 रन की सबसे पारी खेली है अब तक धवन 33 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं।

केएल राहुल- दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल हैं। उनकी टीम भले ही अच्छा नहीं कर पाई हो लेकिन अब तक इस बल्लेबाज ने लगातार रन बनाए हैं। 6 मुकाबलों में 91 की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ राहुल ने 240 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जमाया है।

IPL 2021: मुश्किल में Rajasthan Royals, आगे का यह है प्लान

ग्लेन मैक्सवेल- इस लिस्ट में इस सीजन की शुरुआत से पहले सबसे ज्यादा चर्चा में रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं। 2 अर्धशतक जमाते हुए अब तक इस बल्लेबाज ने 223 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 21 चौके और 10 छक्के निकले हैं।

फाफ डु प्लेसिस- चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से ओपनिंग करने वाले फाफ डु प्लेसिस हैं। 5 मैच खेल चुके इस बल्लेबाज ने 2 अर्धशतक के साथ 214 रन बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 95 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही है।

IPL 2021: पीएम Scott Morrison के बयान से सकते में आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

जॉनी बेयरस्टो- पांचवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर जॉनी बेयरस्टो हैं। 5 मैच खेलकर 52 की औसत से इस बल्लेबाज ने 211 रन बनाए हैं। 15 चौके और 14 छक्के लगा चुके इस बेयरस्टो ने नाबाद 63 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here