IPL 2021: पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव, CSK टॉप पर, RCB तीसरे स्थान पर

0
844
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के तहत दूसरे सुपर संडे को दो मुकाबले खेले गए। इन मैचों के रिजल्ट के बाद आइपीएल की पॉइंट टेबल (IPL Point Table) में बड़ा बदलाव आया है। अभी तक IPL के टूर्नामेंट में टॉप पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम लुढ़ककर तीसरे पायदान पर खिसक गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अब पहले स्थान यानी टॉप पर पहुंच गई है।

KKR vs PBKS: कोलकाता के खिलाफ आज ये होगी पंजाब की रणनीति

दिल्ली पहुंची दूसरे स्थान पर

दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने पांच में चार मैच जीते हैं और एक मैच में हार झेलनी पड़ी है। IPL 2021 में दिल्ली कुल आठ अंक हो गए है। वहीं इसका नेट रनरेट +0.334 रहा है। RCB को CSK के खिलाफ 69 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, जिसका असर उनके नेट रनरेट पर भी पड़ा।

IPL 2021: Virat Kohli पर 12 लाख का जुर्माना

CSK को जीत का फायदा नेट रनरेट में मिला 

वहीं CSK को इस बड़ी जीत का फायदा पॉइंट के साथ-साथ नेट रनरेट में भी मिला है। पहला मैच गंवाने के बाद सीएसके लगातार चार जीत दर्ज कर चुका है। IPL 2021 में CSK के कुल आठ अंक हो गए, वहीं उसका नेट रनरेट +1.612 हो गया है। वहीं RCB  की इस टूर्नामेंट में यह पहली हार थी। सीएसके ने 191 रन बनाए थे, जवाब में आरसीबी की टीम 122 रन ही बना पाई। दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ने 159 रन बनाए, जिसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला।

एनडीटीएल पर लगे प्रतिबंध की समीक्षा करेगी WADA

मुंबई  चौथे स्थान पर तो KKR अंतिम पायदान पर 

IPL 2021 में अब तक मुंबई की टीम भी पांच मैच खेल चुकी है। जिसमें से उसने मात्र दो मुकाबले जीते हैं। बाकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच जीतने से उसके चार पॉइंट हो गए, वहीं नेट रनरेट  -0.032 की रही है। इस IPL Point Table में पंजाब किंग्स पांचवें, राजस्थान रॉयल्स छठे और सनराइजर्स हैदराबाद सातवें नंबर पर है। जबकि अंतिम पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। KKR की टीम ने अब तक हुए पांच मैचों में से एक मैच में जीत हासिल की है। जबकि चार मैच गंवा चुकी है। उसके 2 पॉइंट और नेटरनरेट -0.675 की रही है। गौरतलब है कि आइपीएल के इस लीग में अभी तक सभी टीमें पांच-पांच मैच खेल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here