Archery World Cup: मिश्रित जोड़ी ने कांस्य पदक पर किया कब्जा
ग्वाटेमाला सिटी। यहां खेले जा रहे Archery World Cup के पहले चरण में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम की खिलाड़ियों दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और कोमालिका बारी ने मैक्सिको को शूट ऑफ में 5-4 से हराकर गोल्ड मैडल जीता। वहीं अतानु दास और अंकिता की भारतीय मिश्रित जोड़ी ने अमेरिका की शीर्ष वरीय जोड़ी को 6-2 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
Many congratulations to the Indian women’s recurve team of @ImDeepikaK, #AnkitaBhakat and #KomalikaBari for winning the gold medal at the Archery World Cup in Guatemala after a 5-4 win over Mexico. #TOPSAthlete@KirenRijiju @RijijuOffice @indian_archery @worldarchery @IndiaSports pic.twitter.com/2XuITIGZvk
— SAIMedia (@Media_SAI) April 25, 2021
बीते 7 सालों में यह पहला मौका है, जबकि Archery World Cup में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मैडल जीता है। यह पांचवा मौका है, जबकि भारतीय महिला टीम को गोल्ड हांसिल हुआ है। यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि भारतीय महिला रिकर्व टीम अभी तक भी टोक्यो ओलंपिक का कोटा हांसिल नहीं कर पाई है। अब जून में पेरिस में अंतिम क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप खेली जाएगी।
The Indian mixed recurve team of @ArcherAtanu and #AnkitaBhakat win the bronze medal at the Archery World Cup in Guatemala after a 6-2 victory over USA. Many congratulations. #TOPSAthlete#Archery #ArcheryWorldCup pic.twitter.com/7uJp6kHLwH
— SAIMedia (@Media_SAI) April 25, 2021
फाइनल में मैक्सिको की आइडा रोमन, अलेजांद्रा वेलेंसिया और अन्ना वास्क्वेज ने भारतीय महिला टीम के मजबूत चुनौती पेश की। एक समय मुकाबला 4-4 से बराबरी पर रह गया था। इसके बाद शूट आॅफ का सहारा लिया गया। जिसमें भारत ने 27-26 से जीत दर्ज कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। स्पर्धा में भारतीय टीम ने 57-56, 55-57, 55-57, 57-52, 27-26 से आगे रही।
IPL 2021: जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन से RCB हुई चित, पॉइंट टेबल में टॉप पर CSK
पिछड़ने के बाद जीता कांस्य
भारत की मिश्रित जोड़ी ने Archery World Cup में कांस्य पदक जीता है। प्लेऑफ मुकाबले में एक समय भारतीय टीम पहले सेट में 0-2 से पिछड़ रही थी। लेकिन इसके बाद अतानु दास और अंकिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की और दूसरे और तीसरे सेट में 6-2 से जीत दर्ज की। अंकिता ने दो बार 10 का स्कोर बनाया। जबकि अतानु दास ने तीसरे सेट में दो बार 10 का स्कोर हांसिल करते हुए अमेरिकी टीम को शिकस्त दी।