IPL Point Table: टॉप पर RCB बरकरार तो RR अंतिम पायदान पर

0
689

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन में चल रहे मैचों में टीमों के बीच शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। प्रत्येक टीम की हार-जीत के साथ ही  IPL Point Table में भी निरंतर परिवर्तन हो रहा है। IPL 2021 के 17वें मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स(PBKS) ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को नौ विकेट से करारी मात देकर इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की।

IPL 2021: जानिए, KKR और RR में से कौन किस पर भारी

RCB टॉपर तो PBKS पांचवें नंबर पर 

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 131 रन ही बना पाई। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पंजाब की तरफ से कप्तान राहुल ने  60 रनों  और क्रिस गेल ने 43 रन की शानदार पारी खेली। ये दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स IPL 2021 की पॉइंट्स टेबल में टॉप 5 पर पहुंच गई है। RCB आईपीएल 2021 की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बरकरार है। उसने इस सीजन में अपने चारों मैचों में जीत हासिल की है। RCB के कुल आठ पॉइंट्स हो गए हैं। इसकी रनरेट +1.009 है।

IPL 2021: KKR और RR के बीच मुकाबला कल, दोनों ही जीत की पटरी पर लौटने को बेताब

दूसरे नंबर पर CSK और चौथे स्थान पर MI

IPL Point Table में दूसरे स्थान पर चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) है। उनसे चार मैचों में से तीन मैच जीते हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा है। CSK की रनरेट +1.142 है और उसके 6 पॉइंट्स हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने भी चार में से तीन मैच जीते हैं। उसके भी 6 पॉइंट्स हो चुक हैं लेकिन उसकी रनरेट सीएसके से कम है। उसकी रनरेट +0.426 है। इसलिए पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) तीसरे नंबर पर है। वहीं मुंबई इंडियंस(MI) इस सूची में चौथे स्थान पर है। पंजाब से शिकस्त मिलने के बावजूद उसकी पोजीशन पर अंतर नहीं आया।

Cricket Australia Contract : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों का ऐलान

अंतिम पायदान पर राजस्थान रॉयल्स

मुंबई इंडियंस पर 9 विकेट से शानदार जीत हासिल करने वाली पंजाब किंग्स IPL Point Table में पांचवे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) इस टेबल में छठे नंबर है। KKR पॉइंट्स टेबल में सातवे नंबर है। वहीं संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स(RR) पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है। उसे भी अभी तक इस सीजन में एक जीत मिली है और चार मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

लीग स्टेज पर प्रत्येक टीम खेलेगी 14 मैच 

गौरतलब है कि आठ टीमों के IPL 2021 में लीग स्टेज पर एक टीम कुल 14 मैच खेलेगी। लीग स्टेज के बाद प्लेऑफ का दौर शुरू होगा, जिसमें पॉंइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें क्वालीफाई करेंगी। इसमें टॉप दो टीमों और तीसरे-चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। टॉप 2 में रहने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो अवसर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here