IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली। IPL 2021 की रणभेरी बज चुकी है। इस जंग में क्रिकेट के योद्धा अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन मैचों में क्रिकेट फैंस को भी अच्छा रोमांच देखने को मिल रहा है। अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं। आज चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा। केएल राहुल जहां पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे, वहीं संजू राजस्थान रॉयल्स का मोर्चा संभालेंगे। दोनों ही टीमों ने इस बार आइपीएल की नीलामी में खूब पैसे बसाए और कई नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। अब इन दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुंरधंर खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में इन दोनों ही टीमों के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। फिर भी इन दोनों की टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है।
KKR vs SRH: केकेआर की पहली जीत, हैदराबाद को 10 रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स को बेहतरीन संयोजन की जरूरत
IPL के इस 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम में इस बार स्टार फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर नहीं खेल रहे हैं। वहीं संजू सैमसन पहली बार टीम की कमान संभालेंगे। टीम को जोस बटलर और बेन स्टोक्स से अच्छे प्रदर्शन की ज्यादा उम्मीदें होंगी। साथ ही अपने सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस से भी टीम को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीम के लिए गेंदबाजी आक्रमण के साथ-साथ बल्लेबाजी में मध्यक्रम पर बेहतरीन संयोजन की आवश्यकता है।
KKR vs SRH LIVE: जीत के लिए हैदराबाद को 188 रनों का लक्ष्य
ये हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, मुस्ताफिजुर रहमान, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया
Tokyo Olympic में कोरोना लक्षण वाले खिलाड़यों को अलग होटल में रखने की तैयारी
बल्लेबाजी में पंजाब किंग्स के पास कई विकल्प
पंजाब किंग्स के पास एक से बढ़कर एक धुंरधंर बल्लेबाज मौजूद है। टीम ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को भी इस बार मजबूत करने के प्रयास किए हैं। बल्लेबाजी में भी उसके पास कई विकल्प मौजूद हैं। पंजाब की टीम में कई विदेशी खिलाड़ियों का विकल्प है, ऐसे में उसके लिए विदेशी कोटे से सिर्फ खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं होगा। पंजाब किंग्स टीम को भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन बैठाकर टीम का चयन करने की जरूरत है।
ये हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, झाय रिचर्डसन