BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- भारत बेस्ट तरीके से करेगा टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन

0
510
Advertisement

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद आज से IPL2021 शुरू हो रहा है। IPL 14वें सीजन का आगाज पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होेने वाले मुकाबले से होगा। कोरोना के बीच हो रहे आइपीएल टूर्नामेंट को लेकर कई लोग BCCI पर सवाल भी उठा रहे हैं। वहीं IPLखत्म होने के कुछ महीने बाद भारत में टी-20 वर्ल्ड कप भी आयोजित होना है। इसको लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि टूर्नामेंट का आयोजन सर्वश्रेष्ठ तरीके से किया जाएगा।

जानिए IPL में बतौर कप्तान किसने बनाए हैं सर्वाधिक रन

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जताई उम्मीद 

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ गांगुली ने एक पत्र में लिखा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि आने वाले सीजन में हम सामान्य समय की ओर लौटेंगे और हमारा पूरा घरेलू सीजन होगा। साथ ही हम सर्वश्रेष्ठ ICC टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे।’ उन्होंने इस बात को लेकर आश्वस्त किया कि BCCI सहित सभी राज्यों के क्रिकेट बोर्ड भी इस साल अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए जून और जुलाई में घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहते हैं। बशर्ते कोरोना महामारी की स्थिति हाथ से बाहर न निकल जाए।’

Pak vs SA T-20 Series: दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, चोटिल कप्तान टेंबा बावुमा बाहर

यह बिल्कुल अलग तरह की जिंदगी 

BCCI अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि , ‘पिछले 6-7 महीने से बायो-बबल में क्रिकेट हो रहा है और यह काफी कठिन है। होटल के कमरे से मैदान पर जाना, खेल के दबाव को संभालना और वापस कमरे में आ जाना और फिर से मैदान पर जाना, यह बिल्कुल अलग तरह की जिंदगी है। सभी इंटरनेशनल और घरेलू खिलाड़ियों को बायो सिक्योर वातावरण में लंबे समय तक रहने के लिए क्रेडिट देना चाहिए। यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। इन सभी खिलाड़ियों के कारण ही हमें अच्छा क्रिेकेट देखने को मिल रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here