Pak vs SA T-20 Series: दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, चोटिल कप्तान टेंबा बावुमा बाहर

0
771
Advertisement

केपटाउन। Pak vs SA T-20 Series से पहले साउथ अफ्रीका को जोरदार झटका लगा है। क्योंकि साउथ अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान टेंबा बावुमा, ग्रेड वन हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण आगामी टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बावुमा ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनकी अनुपस्थिति में हेनरिक क्लासेन चार मैचों की टी 20 सीरीज में प्रोटियाज का नेतृत्व करेंगे।

जानिए IPL के 13वें सीजन तक कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बने

पाकिस्तान ने जीती थी वनडे सीरीज 

साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने तीसरे वनडे मैच के बाद बावुमा की चोट की जानकारी दी। तीसरे वनडे में प्रोटियाज को 28 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। और इसके साथ ही पाकिस्तान ने बुधवार को तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली थी।

एशियन गेम्स स्वर्ण विजेता Ajay Thakur पर लगा प्रतिबंध

ये खिलाड़ी भी चोटिल

इसके अलावा रीजा हेंड्रिकस मंगलवार को अपने बच्चे के जन्म के बाद सीरीज से हट गए। ड्वेन प्रीटोरियस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए फिट नहीं हैं।  वह रिब फ्रैक्चर से उबर रहे है। रैसी वान डेर डुसेन के मांसपेशियों में खिंचाव है। उनके चोट की ट्रीटमेंट और निगरानी चल रही है। वह टीम में तो हैं, लेकिन पहले मैच में खेलने पर सस्पेंस है।

IPL 2021: मैचों की हिंदी सहित आठ भाषाओं में होगी कमेंट्री

पांच प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सीरीज खेलेंगी साउथ अफ्रीका 

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम में शामिल एडेन माकरम, एंडिले फेलुकवाओ, डरियन डुपाविलोन और वियान मुलडर को टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका की टीम पहले से ही अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बिना यह सीरीज खेल रही है। बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए रिलीज़ कर दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका टी 20 टीम 

हेनरिक क्लासेन (कप्तान, विकेट-कीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, एडेन मकराम, एंडिले फेहलुकवे, बेयूरन हेंड्रिक, जॉर्ज लिंडे, रस्सी वैन डेर डूसन, जन्नमैन मलान, सिसंडा मागला, वियान मूल्डर, ताबेर, ताबेर। वेरिएने, पाइट वैन बिलजोन, डेरिन ड्यूपिलोन, मिगेल प्रीटोरियस, लिजाड विलियम्स, विहान लुबे। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी 20 मैच शनिवार को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here