Ajay Thakur नाडा से ऐसी सजा भुगतने वाले पहले एथलीट
नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप और 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों का स्वर्ण जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य अजय ठाकुर(Ajay Thakur) पर नाडा ने अस्थाई रूप से प्रतिबंधित लगा दिया है। पूर्व कप्तान और अर्जुन अवार्डी को व्हेयर अबाउट (टेस्टिंग के लिए अपना पता) नहीं देने पर एंटी डोपिंग गतिविधियों का आरोपी माना है।
MI vs RCB: उद्घाटन मुकाबले में ये रिकॉर्ड होंगे दांव पर
तो लग सकता है दो साल के लिए प्रतिबंध
व्हेयर अबाउट के लिए नाडा की ओर से तीन नोटिस का जवाब नहीं देने पर Ajay Thakur का मिस टेस्ट घोषित किया गया है। यह पहली बार है जब नाडा ने बड़े खिलाड़ी को मिस टेस्ट के लिए अस्थाई रूप से प्रतिबंधित किया है। अजय पर 19 मार्च से प्रतिबंध लगा हुआ है। एंटी डोपिंग सुनवाई पैनल के समक्ष यदि अजय अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर पाए तो उन पर दो साल का प्रतिबंध लग सकता है। ऐसे में अगले वर्ष होने वाले एशियाई खेलों में वह नहीं खेल पाएंगे।
MI vs RCB: ये हो सकती हैं आज के मैच में मुंबई और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
तीन नोटिस का जवाब नहीं देने पर किया जात है मिस टेस्ट घोषित
Ajay Thakur नाडा के रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (RTP) में शामिल है। RTP में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को साल में 4 बार (तीन माह का एक क्वार्टर पर) अपना व्हेयर अबाउट देना पड़ता है। एक क्वार्टर में पता नहीं देने पर एक नोटिस जाता है। साल में ऐसे तीन नोटिस का जवाब नहीं देने पर वाडा के नियम 2.4 के तहत खिलाड़ी का मिस टेस्ट घोषित कर दिया जाता है, जिसके तहत दो साल तक का प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है। नाडा ने व्हेयर अबाउट नहीं भेजने पर सख्त रुख अपना लिया है।
MI vs RCB: ये हो सकती हैं आज के मैच में मुंबई और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
इन खिलाड़ियों पर लग चुका हैं अस्थाई प्रतिबंध
पिछले साल ना़डा ने पांच क्रिकेटरों सहित 42 खिलाड़ियों को अपना व्हेयर अबाउट नहीं देने पर पहला नोटिस भेजा था। जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। इस साल इटंरनेशनल स्तर पर व्हेयर अबाउट नहीं देने पर लंबी कूद में ओलंपिक का रजत जीतने वाले दक्षिण अफ्रीकी लूवो मोनयांगो और जकार्ता एशियाई खेलों में 400 मीटर की गोल्ड विजेता बहरीन की सलवा ईद नासेर पर अस्थाई प्रतिबंध लग चुका है।
व्हेयर अबाउट नहीं देने पर भेजा जाता है नोटिस
नाडा महानिदेशक नवीन अग्रवाल का कहना है कि उनकी ओर से तय किया जा रहा है कि आरटीपी में शामिल खिलाड़ी अपना व्हेयर अबाउट निश्चित समय पर उपलब्ध कराएं, जिससे उनकी आउट ऑफ कंपटीशन टेस्टिंग बिना नोटिस के कभी भी कराई जा सके। व्हेयर अबाउट नहीं देने पर नोटिस भेजा जाता है, जिसमें वह इसकी वजह स्पष्ट कर सकें।